Video : 'पहले हिंदू उसके बाद क्रिश्चन और अब मुस्लिम धर्म...',फिल्म अभिनेत्री राखी सावंत ने दी इफ्तार पार्टी तो यूजर्स ने लगाई राखी की क्लास
रमजान का महीना शुरू हो चुका है और राखी सावंत इन दिनों रोजा रखती नजर आ रही हैं। राखी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
Mar 26, 2023, 00:05 IST
|
राखी सावंत की जब भी बात होती है तो ड्रामा की एंट्री अपने आप हो जाती है। इसलिए राखी को ड्रामा क्वीन भी कहा जाता है। राखी की पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ दोनों ही किसी से छिपी नहीं है। फिर चाहे उनकी गुपचुप पहली शादी हो या उन्हें आदिल से मुस्लिम धर्म अपनाकर शादी करनी पड़ी हो। राखी की जिंदगी से जुड़ा हर किस्सा हमेशा चर्चा में रहता है। अब एक बार फिर राखी चर्चा में बनी हुई हैं।
दरअसल, आदिल से शादी करने के बाद राखी सावंत पूरी तरह से मुस्लिम धर्म का पालन कर रही हैं। वहीं, रमजान का महीना शुरू हो गया है। वहीं राखी सावंत इस साल रोजा रखती नजर आ रही हैं। शनिवार को उन्होंने इफ्तार पार्टी का आयोजन किया था। जिसमें उनके दोस्त शामिल हुए और राखी ने मीडिया को भी इनवाइट किया। राखी की इफ्तार पार्टी की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इस वीडियो पर यूजर्स के कमेंट का सिलसिला लगातार जारी है। Read Also:-केंद्र सरकार का निर्देश-सभी राज्य बढ़ाएं कोरोना टेस्टिंग, 24 घंटे में 1590 सक्रमित मिले, यह 146 दिन में सबसे ज्यादा; कोरोना से 6 मौतें भी हुईं
वीडियो में राखी पूरी तरह ब्लैक ड्रेस में नजर आ रही हैं। उनके सामने कई तरह के फल काटे जाते हैं। रोजा खोलने से पहले राखी ने दोस्तों के साथ अल्लाह की इबादत की। बाद में उन्होंने खजूर खाकर अपना रोजा तोड़ा। वहीं राखी के इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स उन्हें जमकर फटकार लगा रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, अमर, अकबर, एंथनी। एक ने लिखा, यह कभी हिंदू, कभी ईसाई और कभी मुसलमान होती है।
इसके अलावा किसी ने राखी को ड्रामेबाज कहा है तो किसी ने उन्हें नौटंकी कहा है। बता दें, राखी ने अचानक आदिल के साथ अपनी शादी का खुलासा कर सबको चौंका दिया था। उसने आदिल से शादी करने के लिए धर्म परिवर्तन भी किया। अब वह मुस्लिम धर्म का हर त्योहार मना रही हैं। वहीं राखी ने आदिल पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं और उन्हें जेल भी भिजवा दिया है।