नहीं रहीं सीरियल 'उड़ान' की मशहूर एक्ट्रेस कविता चौधरी, NSD में थीं सतीश कौशिक और अनुपम खेर की बैच मेट

शुक्रवार को TV जगत से एक बुरी खबर सामने आई। मशहूर शख्सियत कविता चौधरी इस दुनिया को अलविदा कह गईं। एक्ट्रेस की मौत का कारण हार्ट अटैक बताया जा रहा है। उन्होंने अमृतसर में अंतिम सांस ली। आइए आपको बताते हैं कौन थी कविता चौधरी।
 | 
KAVITA CHAUDHRY
दूरदर्शन के सीरियल 'उड़ान' से प्रसिद्धि पाने वाली एक्ट्रेस कविता चौधरी का शुक्रवार को 62 साल की उम्र में निधन हो गया। वह लंबे समय से कैंसर से पीड़ित थीं। उनका अंतिम संस्कार अमृतसर में किया गया। कविता चौधरी का जन्म अमृतसर में हुआ था और उन्होंने अपने जीवन का अंतिम समय यहीं बिताने के लिए 2018 में मन्नावाला में एक घर खरीदा था।READ ALSO:-UP : सनकी पति ने पत्नी का सिर धड़ से किया अलग, सिर हाथ में लेकर पहुंचा थाने, किसी और से संबंध रखने का था शक-Video

 

कविता चौधरी को टेलीविजन शो 'उड़ान' की वजह से जाना जाता था। इतना ही नहीं वह कई विज्ञापनों से भी धमाल मचा चुकी हैं। 'इंडियन एक्सप्रेस' के मुताबिक, कविता चौधरी की मौत का कारण हार्ट अटैक है। गुरुवार रात अमृतसर में उन्होंने अंतिम सांस ली।

 


रिपोर्ट के मुताबिक कविता चौधरी के भतीजे अजय सयाल ने एक्ट्रेस की मौत की खबर की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि अभिनेत्री ने गुरुवार रात करीब साढ़े आठ बजे अमृतसर में अंतिम सांस ली। उसे शहर के पार्वती अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उसका इलाज चल रहा था। 

 

कौन थीं कविता चौधरी?
कौन हैं कविता चौधरी: इसी रिपोर्ट में 'खिचड़ी' के 'बाबू जी' उर्फ अनंग देसाई, जो पेशे से एक्टर हैं, उन्होंने कविता चौधरी के निधन पर दुख जताया है। उन्होंने कहा, 'मुझे आज सुबह ही पता चला कि वह अब इस दुनिया में नहीं रहीं। कल रात उनका निधन हो गया। जब हम नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में साथ पढ़ते थे तो वह मेरी सहपाठी थी। हमने तीन साल तक साथ में पढ़ाई की है। कविता चौधरी, अनुपम खेर, सतीश कौश, नामदेव और मैं एक ही बैच में थे।

 KINATIC

'खिचड़ी' के 'बाबू जी' ने कविता चौधरी के बारे में बहुत कुछ बताया
अनंग देसाई ने बताया कि कविता चौधरी कई साल पहले कैंसर से भी जूझ चुकी हैं। जब मैं उनसे मिला तो भी उन्होंने इस बारे में कोई बात नहीं की। वह इस बात को प्राइवेट रखना चाहती थीं। वह अमृतसर की रहने वाली थीं। अभी 15 दिन पहले ही मेरी उनसे बात हुई थी जब वो मुंबई आई थीं। 

 

कविता चौधरी की 'उड़ान' ने दिलाई पहचान
कविता चौधरी के करियर की उड़ान दूरदर्शन के सीरियल से हुई। यह सीरियल 1989 में प्रसारित हुआ था जिसमें वह आईपीएस ऑफिसर कल्याणी सिंह की भूमिका में नजर आई थीं। उन्होंने उस शो को लिखा और निर्देशित भी किया। जो उनकी बहन कंचन चौधरी के जीवन पर आधारित थी। जो किरण बेदी के बाद दूसरी  आईपीएस अधिकारी बनी थी।

 

सर्फ एड की 'लताजी'
कविता चौधरी को 1980 के दशक के लोकप्रिय विज्ञापन सर्फ के लिए भी जाना जाता है। सर्फ ऐड में 'लताजी' का किरदार निभाकर वह काफी पॉपुलर हो गईं। मालूम हो कि कविता चौधरी का 'उड़ान' भी कोरोना काल में री-टेलिकास्ट किया गया था, जिसका लुत्फ घर-घर में दोबारा उठाया गया था। 
sonu

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।