Salman Khan Lungi Dance Controversy : बॉलीवुड के "भाई जान" सलमान खान के 'एंतम्मा सॉन्ग' (Yentamma Song) पर भड़के तमिल यूजर्स, बोले-साउथ की परंपरा का अपमान

सलमान खान की अपकमिंग फिल्म किसी का भाई किसी की जान का नया गाना हाल ही में रिलीज हुआ है। येंतम्मा सॉन्ग को देखते ही विवाद खड़ा हो गया है। तमिल फैन्स ने गाने के डांस मूव्स को अश्लील बताया है। 
 | 
sallu
सलमान खान की बहुप्रतीक्षित (Much-Awaited) फिल्म किसी का भाई किसी की जान का हाल ही में रिलीज हुआ गाना येंतम्मा धीरे-धीरे विवादों में आ गया है। तमिल फैन्स ने गाने के डांस मूव्स पर सवाल उठाए हैं। इस गाने में तमिल स्टार राम चरण और वेंकटेश ने भी स्पेशल अपीयरेंस दी है। 

 

वेंकटेश गीत पायल देव द्वारा रचित है। वहीं इस गाने को मशहूर सिंगर विशाल ददलानी और पायल ने अपनी आवाज दी है। वायरल हो रहे वीडियो सॉन्ग में सलमान के अलावा पूजा हेगड़े, रामचरण और वेंकटेश भी नजर आ रहे हैं। वहीं रिलीज के साथ ही गाना सोशल मीडिया पर छा गया है। फैंस भी इस ट्रैक को काफी पसंद कर रहे हैं। लेकिन, इस पर साउथ फैन्स ने आपत्ति जतानी शुरू कर दी है।Read Also:-बॉलीवुड के "भाई जान" सलमान खान की बुलेटप्रूफ कार, स्नाइपर (Sniper) राइफल का भी कोई असर नहीं, ऐसी हैं इस SUV की खूबियां

 


गाने को लेकर सोशल मीडिया पर बवाल मच गया है। कई लोगों ने नाराजगी जताते हुए कहा है कि इस गाने में दक्षिण भारतीय संस्कृति का अपमान किया गया है। वीडियो में आप देख सकते हैं सलमान और बाकी कलाकार तेलुगू त्योहारों के पारंपरिक कपड़े वेस्टी पहने नजर आ रहे हैं। बता दें कि सलमान लुंगी की जगह बनियान पहने लोगों के निशाने पर हैं। उन पर आरोप है कि ये लोग वेस्टी का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं। हालांकि अभी तक गाने को लेकर हुए विवाद पर सलमान खान और मेकर्स की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

 

तमिल फिल्म क्रिटिक प्रशांत रणगस्वामी ने भी सलमान के डांस वीडियो का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए ट्वीट किया है। उन्होंने सलमान के डांस मूव्स पर सवाल उठाते हुए लिखा, 'ये कैसा स्टेप है? ये लोग वेस्ती को लुंगी बता रहे हैं और घटिया डांस कर रहे हैं। बिल्कुल बकवास। ' उनके इस ट्वीट पर यूजर्स के रिएक्शन भी आ रहे हैं। लोगों का कहना है कि वे लुंगी और वेस्ती में फर्क नहीं समझते। बता दें कि सलमान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान 21 अप्रैल को ईद के मौके पर रिलीज हो रही है। 
sonu

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।