Muskan Baby Viral Video : मुस्कान बेबी की 'ओवरलोड जवानी' देखने के लिए उमड़ पड़े लोग; यह उभरती हुई डांसर मचा रही है धूम
डांसर मुस्कान बेबी के कई वीडियो यूट्यूब पर वायरल हो रहे हैं। इनमें कई वीडियो को करोड़ों लोग देख चुके हैं। आज हम आपको दिखते हैं इन के कुछ चुनिंदा वीडियो ।
Apr 30, 2024, 00:00 IST
|

रागिनी और नृत्य हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान की एक पारंपरिक कला है। इसे देखने और सुनने के लिए बड़ी संख्या में लोग आते हैं। रागिनी गाकर और डांस करके कई कलाकार मशहूर हुए हैं। ऐसी ही एक उभरती हुई डांसर हैं मुस्कान बेबी। मुस्कान बेबी के डांस के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। READ ALSO:-कलयुगी हैवान बेटा! बुजुर्ग पिता के चेहरे पर की मुक्कों और थप्पड़ों की बरसात, Video देखकर खौल जाएगा आपका खून
मुस्कान बेबी का वीडियो वायरल
मुस्कान बेबी के डांस को यूट्यूब पर लाखों लोग देख चुके हैं। मुस्कान फिल्मी गानों से लेकर क्षेत्रीय भाषाओं के गानों पर डांस करती हैं। आज हम उनके कुछ सबसे ज्यादा देखे गए वीडियो लेकर आए हैं।
मुस्कान बेबी के डांस को यूट्यूब पर लाखों लोग देख चुके हैं। मुस्कान फिल्मी गानों से लेकर क्षेत्रीय भाषाओं के गानों पर डांस करती हैं। आज हम उनके कुछ सबसे ज्यादा देखे गए वीडियो लेकर आए हैं।
वीडियो खूब वायरल है
हाल ही में मुस्कान के यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो अपलोड किया गया है, इस वीडियो का नाम 'ओवरलोड जवानी' है। इस वीडियो में मुस्कान के डांस की खूब तारीफ हो रही है और लोग इस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं।
हाल ही में मुस्कान के यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो अपलोड किया गया है, इस वीडियो का नाम 'ओवरलोड जवानी' है। इस वीडियो में मुस्कान के डांस की खूब तारीफ हो रही है और लोग इस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं।
हिट्स रागिनी नाम के चैनल पर तीन साल पहले अपलोड किए गए इस वीडियो को अब तक 11 मिलियन लोग देख चुके हैं। इस वीडियो में मुस्कान 'राणा जी मुझे माफ करना' गाने पर लाइव डांस करती नजर आ रही हैं।
एक और दूसरे वीडियो में मुस्कान अपनी साथी डांसर के साथ जुगलबंदी करती दिखाई दे रही हैं। इस वीडियो को पचास लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं।
इसके साथ ही मुस्कान के कई वीडियो भी वायरल हैं, जिसमें वह लाइव स्टेज पर भीड़ के बीच डांस कर रही हैं। वहां मौजूद लोग मुस्कान के डांस की तारीफ करते नजर आ रहे हैं।
