Bhool Bhulaiyaa 2 Title Track: नए अंदाज में रिलीज हुआ हरे राम हरे राम, ब्लैक सूट पहने कार्तिक आर्यन्स के डांस मूव्स बना देंगे दीवाना
Tue, 3 May 2022
| 
भूल भुलैया 2 (Bhool bhulaiyaa 2) का टाइटल सॉन्ग Teri Aankhe Bhool Bhulaiyaa (Bhool Bhulaiyaa 2 Tital Songs) रिलीज हो गया है। यह गाना अक्षय कुमार की फ़िल्म Bhool Bhulaiya के टाइटल सॉन्ग से काफी मिलता जुलता है, लेकिन इस बार इसे नए अंदाज में पेश किया गया है।
Kartik Aryan के ब्लैक सूट में डांस मूव्स
Bhool Bhulaiyaa Tital Track के वीडियो में अक्षय कुमार जहां भगवा वस्त्र पहनकर हरे राम हरे राम पर थिरक रहे थे, वहीं इस बार कार्तिक आर्यन (Kartik Aryan) ब्लैक सूट में बेहतरीन डांस मूव्स करते नजर आ रहे हैं। ब्लैक सूट और कार्तिक के डांस मूव्स बेहद कूल लग रहे हैं, जिसे फैन्स खूब पसंद कर रहे हैं। हालांकि गाने में कियारा आडवाणी कहीं नजर नहीं आ रहीं, जिन्हें फैन्स काफी मिस कर रहे हैं। भूल भुलैया मूवी के टाइटल सॉन्ग में अक्षय कुमार, विद्या बालन, अमीषा पटेल और शाइनी अहूजा थे। read more: Mirzapur S3: फिर भौकाल मचाने आ रहे हैं गुड्डू भैया और कालीन भैया, मिर्जापुर सीजन 3 का ऐलान, जानें कौन-कौन किरदार आएगा नजर
कनिष्क बगीजी ने गाने को किया कंपोज
भूल भुलैया 2 के टाइटल ट्रैक सॉन्ग Hare Ram Hare Ram Bhool Bhulaiyaa 2 Tital Track को नीरज श्रीधर ने आवाज दी है। गाने में कनिष्क बगीची ने म्यूजिक दिया है।
फिल्म का ट्रेलर में कियारा का दिखा खतरनाक अंदाज
बता दें कि कुछ दिन पहले ही Bhool Bhulaiyaa 2 Trailer रिलीज हुआ था। फ़िल्म में कार्तिक आर्यन, कियारा आडवाणी, तब्बू और राजपाल यादव मुख्य भूमिका में हैं। ट्रेलर में कार्तिक आर्यन रूह बाबा की भूमिका में दिखाई दे रहे हैं। वहीं कियारा आडवाणी मंजुलिका बनी हैं। कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी पहले रोमांस करते दिखते हैं। फिर रूह बाबा और मंजुलिका के बीच जबरदस्त जंग होती दिखती हैं। 20 मई 2022 को फिल्म सिनेमाघरों में दस्तक देगी।