Anti India Superman: सुपरमैन की मूवी Injustice पर बवाल; कश्मीर को बताया विवादित क्षेत्र, भारतीय सेना पर किया हमला

 फिल्म के कैरेक्टर सुपरमैन और वंडर वुमन कश्मीर में भारतीय सेना के एयरक्राफ्ट व अन्य सैन्य उपकरण नष्ट करते हुए कश्मीर को आर्मी फ्री (Military Free Zone) और हथियार फ्री जोन घोषित करते हुए दिखाए गए हैं।

 | 
Movie
दुनियाभर के पसंदीदा कॉमिक कैरेक्टर सुपरमैन (Super Man) और वंडर वुमन (Wonder Woman) की नई एनिमेटेड फिल्म (Animated Film) इनजस्टिस (Injustice) रिलीज होते ही भारतीय जनता के निशाने पर आ गई है। दरअसल इस फिल्म में भारत के अभिन्न अंग कश्मीर को विवादित क्षेत्र (Disputed Kashmir) बताया गया है। फिल्म के कैरेक्टर सुपरमैन और वंडर वुमन कश्मीर में भारतीय सेना के एयरक्राफ्ट व अन्य सैन्य उपकरण नष्ट करते हुए कश्मीर को आर्मी फ्री (Military Free Zone) और हथियार फ्री जोन घोषित करते हुए दिखाए गए हैं। फिल्म से नाराज भारतीय जनता ने सोशल मीडिया पर इसका विरोध जताते हुए फिल्म निर्माता कंपनी डीसी से माफी मांगने और फिल्म से इस तरह के गलत दृष्यों को हटाने को कहा है। 

 


दरअसल DC कॉमिक्स ने फिल्म की एक क्लिप शेयर की है, इस क्लिप में कश्मीर को विवादित क्षेत्र बताया गया है। फिल्म में दिखाया गया है कि लोगों की रक्षा करने के लिए सुपरमैन और वंडर वुमन कश्मीर पहुंच गए हैं और भारतीय सेना के हथियारों और एयरक्राफ्ट को शांति कायम करने के नाम पर नष्ट कर रहे हैं। क्लिप के अंत में सुपरमैन कहता है कि कश्मीर में हथियारों और सेना का कोई काम नहीं है अब कश्मीर आर्मी फी है। इस पर लोगों का कहना है कि फिल्म को देखकर दुनिया के सामने गलत संदेश जाएगा, पूरी दुनिया को यह लगेगा कि भारत की सेना जबरन कश्मीर पर कब्जा कर रही है और वहां के लोगों को प्रताड़ित कर रही है, जबकि कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है। फिल्म से नाराज सोशल मीडिया यूजर्स ने #AntiIndiaSuperman (Hashtag Anti India Superman) नाम से कैंपेन चलाय है, और DC Comics से काफी मांगने व फिल्म से यह दृश्य हटाने को कहा है।

 


ट्विटर पर एक यूजर्स ने दावा किया, "फिल्म में भारतीय वायु सेना F/A-18D "हॉर्नेट्स", AIM-9L "साइडविंदर" इन्फ्रारेड (IR) क्लोज कॉम्बैट मिसाइलों (CCMs) से लैस है, जिसे कश्मीर पर प्रसिद्ध जस्टिस लीग आइकन सुपरमैन द्वारा नष्ट किया जा रहा है। जबकि भारत अमेरिका में निर्मित एफ -18 हॉर्नेट और सुपर हॉर्नेट इस्तेमाल ही नहीं करता है, इसलिए डीसी फिल्म में सच्चाई ही नहीं है।" कई सोशल मीडिया यूजर्स ने कहा कि एक विवादित क्षेत्र के रूप में कश्मीर को दिखाना पूरी तरह से गलत है, यह देखते हुए कि कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है और पाकिस्तान ने जबरन इसपर कब्जा किया है।

 


रिपोर्ट्स के मुताबिक ‘इनजस्टिस’ को दुनियाभर में 19 अक्टूबर को रिलीज किया जाना था, लेकिन एक महीने पहले ही फिल्म ऑनलाइन लीक हो गई। फिल्म की किल्प वेब पर प्रसारित होने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि डीसी द्वारा कश्मीर को विवादित क्षेत्र दिखाने से भारत की गलत छवि को दर्शाया गया है और पाकिस्तान के प्रचार में योगदान दे रहा है।

 

पहले भी ऐसी हिमाकत कर चुका हॉलीवुड

वर्ष 2018 में Hollywood के Tom Cruise की फिल्म Mission Impossible Fall Out में भी कश्मीर को एक विवादित क्षेत्र के तौर पर दिखाया गया था। हालांकि भारत की आपत्ति के बाद इस सीन को फिल्म से हटा दिया गया था।

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।