4 साल तक शाहरुख खान फिल्मों से क्यों रहे दूर जाने वजह ?
ब्रेक लेने का कारण बताया की वह अपनी बेटी सुहाना की वजह से ब्रेक पर थे।
Dec 9, 2022, 12:43 IST
|
बॉलीवुड सुपरस्टार कहे जाने वाले शाहरुख खान की फिल्म का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। आखिरी बार फिल्म ब्रह्मास्त्र में छोटे से किरदार में नजर आए शाहरुख की फिल्म पठान की रिलीज नजदीक आ रही है। फिल्म एक बज क्रिएट कर रही है। फैंस इसे जल्द से जल्द बड़े पर्दे पर देखने के लिए उत्साहित हुए जा रहे हैं। हालांकि एक सवाल जो सभी के मन में आता है कि आखिर शाहरुख की फिल्म, जिसमें वह लीड रोल में हों, इतने साल बाद क्यों आ रही है। खुद अभिनेता ने इसका जवाब दिया है। Realme ने लॉन्च किए 2 नए 5G फोन: 10 प्रो और 10 प्रो प्लस में मिलेगा 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, कीमत और जानें सबकुछ
एक इंटरव्यू के दौरान शाहरुख ने उनके 4 साल का लंबा ब्रेक लेने का कारण बताया। ऐक्टर ने कहा कि वह अपनी बेटी सुहाना की वजह से ब्रेक पर थे। किंग खान ने बताया कि सुहाना न्यू यॉर्क पढ़ने चली गई थी। मैंने 8 महीने तक लगातार उसके कॉल का इंतजार किया। मैं कोई फिल्म साइन नहीं कर रहा था, यह सोचकर कि वह मुझे कॉल करेगी। फिर एक दिन मैंने उसे कॉल किया और कहा कि क्या अब मैं काम करना शुरू कर सकता हूं। इसपर उसने कहा कि आप काम क्यों नहीं कर रहे हो?' मैंने कहा कि तुम न्यूयार्क में अकेला फील करोगी तो क्या करोगी? किंग खान यही सोचते रहे कि सुहाना अकेला फील ना करे। जब भी वह उन्हें कॉल करेगी तो वह उसके पास चले जाएंगे। यही सोचकर वह किसी भी काम में खुद को बिजी नहीं करना चाहते थे। इंटरव्यू के दौरान आगे उन्होंने कहा कि कोविड आने के वजह से भी काम आगे बढ़ते चले गए। आखिरकार उन्होंने यशराज की एक्शन फिल्म पठान को साइन किया।
शाहरुख का यह भी कहना है कि अब से वह सिर्फ एक्शन फिल्में ही करेंगे। बातचीत में उन्होंने कहा कि पर्दे पर मैंने अब तक, लव स्टोरीज, सोशल ड्रामा और बैड बॉयज जैसे कई किरदार निभाए हैं। एक्शन फिल्म करने का मौका बहुत कम मिला है। अब मैं 57 साल का हो गया हूं, इसलिए मैंने सोचा है कि मुझे अब एक्शन फिल्म्स करनी चाहिए। अगले 10 साल तक मैं एक्शन फिल्में ही करुंगा। ध्यान रहे कि शाहरुख की एक्शन फिल्म ‘पठान' 25 जनवरी 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।