Video : अभिषेक बच्चन की 'दसवीं' फिल्म का ट्रेलर रिलीज, 'दसवीं' फिल्म में आपको दिखेगी पश्चिमी उत्तर प्रदेश और हरियाणा की झलक, और चर्चा में आई दीपिका पादुकोण, जानिए वजह

नेटफ्लिक्स और जियो सिनेमा पर 7 अप्रैल को रिलीज हो रही फिल्म 'दासवी' में आपको पश्चिमी उत्तर प्रदेश और हरियाणा की झलक देखने को मिलेगी. यहां चौधराहट, पगड़ी और मूंछों के साथ-साथ स्थानीय बोलचाल के संवाद भी सुनने को मिलेंगे। 
 | 
DASVIN
बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन, यामी गौतम और निम्रत कौर अभिनीत दसवीं का ट्रेलर  (Dasvi Official Trailer) हाल ही में जारी किया गया था। ट्रेलर को सोशल मीडिया पर मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली, वहीं कुछ फैंस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित नजर आए तो कुछ ने कहा कि ट्रेलर में ही सब कुछ दिखाया गया है, तो अब फिल्म में क्या बचा है। इस ट्रेलर के रिलीज होने के बाद दीपिका पादुकोण भी सुर्खियों में आ गईं, जो इस फिल्म में भी नहीं हैं। क्या है वजह, हम आपको बताएंगे।

 DIPIKA

दीपिका सुर्खियों में क्यों आईं?
दरअसल, फिल्म के ट्रेलर के अंत में अभिषेक बच्चन के किरदार वाला एक शख्स एक्टिव पैसिव वॉयस की प्रैक्टिस कर रहा है। पैसिव टू एक्टिव के सवाल में अभिषेक से पूछा जाता है- रणवीर दीपिका से प्यार करते हैं जिस पर अभिषेक जवाब देते हैं- (एवरीबडी लव्स दीपिका) दीपिका को हर कोई प्यार करता है। दीपिका के फैंस को ट्रेलर का ये पार्ट काफी पसंद आया और दीपिका भी चर्चा में आ गईं।

 

दीपिका की प्रतिक्रिया
वहीं दसवीं के ट्रेलर और इस पार्ट पर दीपिका पादुकोण ने भी रिएक्ट किया। दीपिका ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर फिल्म का ट्रेलर शेयर करते हुए लिखा, 'इस प्यार के लिए दसवीं की टीम को धन्यवाद।' इसके साथ ही उन्होंने एक इमोजी भी बनाया। आपको बता दें कि दीपिका पादुकोण हाल ही में फिल्म गहराइयां में नजर आई थीं, जिसे दर्शकों से मिले-जुले रिव्यू मिले थे।

 

कैसा है दसवीं ट्रेलर
दसवीं के ट्रेलर की बात करें तो 2 मिनट 42 सेकेंड का यह ट्रेलर काफी आशाजनक है और दर्शकों के सामने एक अलग और अनोखी कहानी पेश करता है। फिल्म की कहानी एक किसान जाट नेता की है जो जेल में रहते हुए 10वीं पास करने का सपना देखता है और उसे पूरा करने में लग जाता है। फिल्म में अभिषेक बच्चन मुख्यमंत्री गंगाराम चौधरी की भूमिका में हैं, जो शिक्षक भर्ती घोटाले में फंस गया है, जिसे एसआईटी की जांच तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। गंगाराम सीएम की कुर्सी संभालने की जिम्मेदारी अपनी पत्नी (निम्रत कौर) को दे जाते हैं जब तक कि वह जेल में हैं। वहीं जेल में जेलर (यामी गौतम) के अनपढ़ बताए जाने पर गंगाराम के अहंकार को ठेस पहुंचती है और वह दसवीं पास करने लगता है। 
dasvi

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।