फेमस टीवी सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा में नए तारक मेहता की हुई एंट्री

तारक मेहता का उल्टा चश्मा जिसे टीएमकेओसी (TMKOC) के नाम से भी जाना जाता है, चित्रलेखा पत्रिकामें तारक मेहता के साप्ताहिक कॉलम "दुनिया ने ऊंचा चश्मा" पर आधारित एक हिंदी सिटकॉम है। इसे असित कुमार मोदी ने प्रोड्यूस किया है । इसका पहला एपिसोड (episode) 28 जुलाई 2008 को हुआ और यह सोनी सब ( sony sab) पर प्रसारित ( telecast) होता है ।
 | 
TMKOC 2022
तारक मेहता का उल्टा चश्मा सीरियल अपनी एक अलग ही जगह बना चुका हैं। TMKOC एक लोकप्रिय नाटक में गिना जाता हैं। पर समय के साथ साथ इस सीरियल के कई कलाकार सीरियल का साथ छोड़कर जा रहे हैं । दिशा वकानी उर्फ दया भाभी ने सितंबर 2017 में मातृत्व अवकाश पर चली गई और वापस नहीं लौटी। शो से निकलने के बाद वह कभी भी टेलीविजन या सोशल मीडिया पर नजर नहीं आई हैं। 
अब तारक मेहता के क़िरदार में नजर आने वाले शैलेश लोढ़ा (Shailesh Lodha) ने सीरियल को अलविदा कह दिया। अब उनकी जगह सचिन श्रॉफ ( sachin Shroff) तारक मेहता के क़िरदार में नजर आएंगे। 
 देखना यह है की ऑडियंस (दर्शक) शैलेश लोढ़ा की जगह सचिन श्रॉफ को पसन्द करती हैं या नहीं।

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।