देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक में बड़े पदों पर वैकेंसी, डिप्टी मैनेजर के पद भरे जाएंगे, ऐसे कर सकते हैं आवेदन

 इच्छुक और योग्य उम्मीदवार भर्ती के लिए 4 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन करने के लिए एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाना होगा।
 | 
BANK
देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक में बंपर वैकेंसी निकली है। दरअसल, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर के विभिन्न पदों पर वैकेंसी निकाली है। कुल 1497 रिक्तियों की घोषणा की गई है और आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इस भर्ती के लिए 4 अक्टूबर तक आवेदन कर सकेंगे। रजिस्ट्रेशन करने के लिए एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। यह वेबसाइट sbi.co.in है। आवेदन के लिए सिर्फ 750 रुपये फीस देनी होगी। 

 

इन पदों पर वैकेंसी
एसबीआई भर्ती में जिन पदों पर चयनित उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी उनके नाम इस प्रकार हैं-
  • डिप्टी मैनेजर (प्रोजेक्ट मैनेजमेंट एंड डिलीवरी)
  • डिप्टी मैनेजर (सिस्टम) – इंफ्रा सपोर्ट एंड क्लाउड ऑपरेशन
  • डिप्टी मैनेजर (सिस्टम) – नेटवर्किंग ऑपरेशन
  • डिप्टी मैनेजर (सिस्टम) – आईटी आर्किटेक्ट
  • डिप्टी मैनेजर (सिस्टम) – सूचना सुरक्षा
  • असिस्टेंट मैनेजर (सिस्टम) पद

 

शैक्षणिक योग्यता के बारे में
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वालों के पास कंप्यूटर साइंस/कंप्यूटर साइंस के साथ-साथ इंजीनियरिंग/सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग/सूचना प्रौद्योगिकी/इलेक्ट्रॉनिक्स/इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार इंजीनियरिंग में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ बी.टेक की डिग्री या बी.ई. की डिग्री होनी चाहिए।

 

ऐसे करें आवेदन
एसबीआई की इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन है, इसलिए सबसे पहले आपको इसके लिए रजिस्ट्रेशन करना होगा। आइए जानते हैं रजिस्ट्रेशन की पूरी प्रक्रिया-

 

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाएं। होम पेज पर करियर टैब पर क्लिक करें।
  • स्क्रीन पर एक नया पेज खुलेगा, जहां आपको रजिस्ट्रेशन फॉर्म मिलेगा।
  • फॉर्म भरें और अपने दस्तावेज अपलोड करके सबमिट कर दें।
  • अंत में शुल्क का भुगतान करना आवश्यक है, अन्यथा रजिस्ट्रेशन अधूरा रहेगा।
  • सारे काम हो जाने के बाद आवेदन फॉर्म का प्रिंटआउट लेकर रख लें।

 KINATIC

आवेदन शुल्क के बारे में
जनरल/ईडब्ल्यूएस/और ओबीसी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 750 रुपये है। वहीं एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों को इसके लिए आवेदन करने के लिए कोई शुल्क नहीं देना होगा।
SONU

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।