मेरठ : बीफार्मा में यूनिवर्सिटी टॉपर उज़्मा परवीन का कॉलेज में हुआ स्वागत

इस दौरान चेयरमैन ने कहा कि अगर उज़्मा परवीन (Goldmedelist Uzma Parveen) कॉलेज से एम.फार्मा करना चाहे तो उनसे फीस नहीं ली जाएगी।
 | 
translam college meerut
मेरठ स्थित ट्रांसलेम कॉलेज में फॉर्मेसी (Translam Pharmacy) की छात्रा उज़्मा परवीन का शनिवार को स्वागत किया गया। 16 दिसंबर को लखनऊ में हुए यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने उज़्मा परवीन को गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किया था।

 

रजपुरा स्थित ट्रांसलेम कॉलेज पहुंची उज़्मा का सभी ने स्वागत किया। संस्था के चेयरमैन प्रशांत जैन (Chairman Prashant Jain), महानिदेशक डॉ. शमीम अहमद ने छात्रा को बुके देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की। इस दौरान चेयरमैन ने कहा कि अगर उज़्मा परवीन (Goldmedelist Uzma Parveen) कॉलेज से एम.फार्मा करना चाहे तो उनसे फीस नहीं ली जाएगी। वहीं, संस्था की ओर उसे उन्हें शिक्षा संबंधी मदद मिलेगी। 
uzma parveen with governor
16 दिसंबर को लखनऊ में हुए दीक्षांत समारोह में उज्मा परवीन को स्वर्ण पदक से सम्मानित करतीं राज्यपाल आनंदीबेन पटेल।

 9.49 CGPA लाकर टॉप की यूनिवर्सिटी

उज्मा परवीन मवाना रोड रजपुरा स्थित ट्रांसलेम कॉलेज (Translam college meerut) में बीफार्मा की छात्रा रहीं हैं। उन्होंने अंतिम वर्ष में  9.49 CGPA लाकर  डाॅ. एपीजे अब्दुल कलाम विश्विद्यालय (Dr. APJ Abdul Kalam University) टॉप किया है। बीते 16 दिसंबर लखनऊ में यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल (Governor Anandiben Patel) ने उज्मा परवीन को गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किया।

 

शिक्षक-शिक्षिकाओं ने दी बधाई

कॉलेज पहुंची उज्मा परवीन का कॉलेज के शिक्षक-शिक्षिकाओं ने भी स्वागत किया। उन्होंने उज्मा को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की। उज्मा ने सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं का आभार जताया।
dr vinit
16 दिसंबर को लखनऊ में हुए दीक्षांत समारोह में उज्मा परवीन को स्वर्ण पदक से सम्मानित करतीं राज्यपाल आनंदीबेन पटेल।

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।