ITBP Constable Recruitment के लिए आवेदन की बढ़ाई गई लास्ट डेट, 1 अक्टूबर तक कर सकेंगे अप्लाई

आईटीबीपी कॉन्स्टेबल  भर्ती 2022 अभियान के माध्यम से कुल 108 रिक्त पद भरे जाएंगे।

 | 
ITBP bhartii

ITBP Constable Recruitment 2022: सरकारी नौकरी तलाश रहे उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी है। भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल (ITBP) ने कॉन्स्टेबल भर्ती 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख बढ़ा दी है। जिन योग्य उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है, वे अब आईटीबीपी की आधिकारिक वेबसाइट recruitment.itbpolice.nic.in पर जाकर 01 अक्टूबर 2022 तक आवेदन कर सकते हैं। 

  • कॉन्स्टेबल (बढ़ई) - 56 रिक्तियां
  • कॉन्स्टेबल (मेसन) - 31 रिक्तियां
  • कॉन्स्टेबल (प्लम्बर) - 21 रिक्तियां
  • कुल खाली पदों की संख्या- 108

सैलरी

आईटीबीपी कॉन्स्टेबल (ITBP Constable Recruitment) पायनियर ग्रुप सी नॉन-गजेटेड (नॉन-मिनिस्ट्रियल) पद पर पर नौकरी पाने वाले उम्मीदवारों को 7वें वेतन आयोग (7th Pay Commission) के अंतर्गत पे लेवल-3, पे मैट्रिक्स के तहत हर महीने 21700 रुपये से 69100 रुपये तक वेतन दिया जाएगा।

read more केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों, विभागों व संस्थानों में ग्रूप बी और सी के करीब 20 हजार पदों पर होंगी भर्ती

योग्यता

आईटीबीपी (ITBP Constable Recruitment) में कॉन्स्टेबल पद पर नौकरी पाने वाले उम्मीदवार का मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिक (कक्षा 10वीं) परीक्षा पास होना जरूरी है। इसके अलावा संबंधित ट्रेड (मेसन, कारपेंटर या प्लंबर) में आईटीआई से एक साल का सर्टिफिकेट कोर्स किया होना चाहिए।

आयु सीमा

योग्य उम्मीदवारों की आयु कम से कम 18 वर्ष और अधिकतम 23 वर्ष होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी मानदंड के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी। अधिक जानकारी के लिए जॉब नोटिफिकेशन देखें।

आवेदन शुल्क

जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी से संबंधित उम्मीदवारों को 100 रुपये का शुल्क देना होगा जबकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, सभी महिलाएं और भूतपूर्व सैनिक उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क में छूट दी गई है।

चयन प्रक्रिया

(ITBP Constable Recruitment) चयन प्रक्रिया में फिजिकल एफिशियंसी टेस्ट (PET), फिजिकल स्टैंडर्डड टेस्ट (PST), लिखित परीक्षा, ट्रेड टेस्ट और डिटेल्ड मेडिकल टेस्ट या रिव्यू मेडिकल एग्जाम देना होगा।

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।