CCSU : B.Sc Nursing सहित अन्य कोर्सों की वार्षिक परीक्षा को लेकर सीसीएस यूनिवर्सिटी ने जारी की जरूरी सूचना, देखें
परीक्षा फार्म भरवाए जा रहे हैं। विवि की माने तो परीक्षा फार्म भरने की अंतिम तिथि 21 मार्च रखी गई है।
Updated: Mar 14, 2022, 12:55 IST
|
CCS University अनेक कोर्सों की मुख्य एवं बैक परीक्षा को लेकर सूचना जारी की है। विवि का कहना है कि जिन छात्रों ने परीक्षा फार्म नहीं भरा है वह तुंरत फार्म भर दें। फार्म भरने की अंतिम तिथि 21 मार्च रखी गई है जबकि 6 मार्च से परीक्षा फार्म भरने शुरू हो गए है।।
जानकारी के अनुसार विवि ने वार्षिक प्रणाली के B.Lib./ B.F.A./B.P.E./B.Sc. (Biotechnology) /B.Sc. Hon's (Biotechnology)/B.Sc. (Microbiology)/B.Sc. Hon's (Microbiology / B.A. B.Ed. B.EL.Ed. / B.P.T/B.O.T/ B.M.LT/ B.M.B.R.D.I.T./ B.M.M./B.Sc Nursing Post Basic B.Sc. in Nursing/ M.P.T./M.O.T./M.Sc. Nursing पाठ्यक्रमों की सत्र 2021-22 की मुख्य एवं बैक पैपर/भूतपूर्व परीक्षा अप्रैल में आयोजित की जाएगी।
अप्रैल में होने हैं एग्जाम
जानकारी के अनुसार सीसीएस यूनिवर्सिटी ने कहा है कि उक्त सभी कोर्सों की परीक्षाएं अप्रैल 2022 में शुरू हो जाएंगी। ऐसे में परीक्षा फार्म भरवाए जा रहे हैं। विवि की माने तो परीक्षा फार्म भरने की अंतिम तिथि 21 मार्च रखी गई है। वहीं, 22 मार्च तक फार्म की हार्ड कॉपी कॉलेज में जमा करानी होगी। Also read : Parliament Budget Session : शुरू हुई संसद की कार्यवाही, "The Kashmir Files" फिल्म से चर्चा में है जम्मू-कश्मीर, आज ही इस प्रदेश का पेश होने वाला है बजट, देखें
विवि की वेबसाइट पर भरे फार्म
विश्वविद्यालय द्वारा जारी सूचना के अनुसार ऐसे छात्र जो इन कोर्स से संबंधित हैं और अभी फार्म नहीं भर पाए हैं तो वह सीसीएसय की वेबसाइट www.ccsuniversity.ac.in एवं www.ccsuweb.in पर जाकर ऑनलाइन फार्म भर लें।