रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) का बड़ा फैसला, 500 रुपये तक के भुगतान पर नहीं होगी पिन की जरूरत

 UPI का यह लाइट वर्जन इस मकसद से लॉन्च किया गया था ताकि यूजर्स को बैंकों की तरफ से प्रोसेसिंग फेलियर के कारण परेशानी का सामना न करना पड़े। UPI का प्रत्येक उपयोगकर्ता UPI Lite का उपयोग कर सकता है।
 | 
UPI
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के गवर्नर शक्तिकांत दास ने यूUPI यूजर्स के लिए बड़ा फैसला लिया है। ये फैसला उन लोगों के लिए है जो UPI Lite का इस्तेमाल करते हैं।  दरअसल, RBI ने UPI लाइट यूजर्स के लिए ट्रांजैक्शन लिमिट बढ़ा दी है। अब यूजर्स इस फीचर से 500 रुपये तक का ट्रांजैक्शन कर पाएंगे और यूजर्स को पिन की भी जरूरत नहीं पड़ेगी। दूसरी ओर, सरकार ने जल्द ही ऑफलाइन भुगतान मोड शुरू करने की घोषणा की है। UPI लाइट को NCPI और RBI ने सितंबर 2022 में सभी के लिए लॉन्च किया था। इसे यूUPI का बहुत ही सरल संस्करण माना जाता है।READ ALSO:-जीमेल (Gmail) यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी! अब फटाफट अंग्रेजी में लिखें मेल, जानें नए फीचर के बारे में

 

UPI का यह लाइट वर्जन इस मकसद से लॉन्च किया गया था ताकि यूजर्स को बैंकों की तरफ से प्रोसेसिंग फेलियर के कारण परेशानी का सामना न करना पड़े। UPI का प्रत्येक उपयोगकर्ता UPI Lite का उपयोग कर सकता है। अगर लिमिट की बात करें तो UPI के जरिए हर रोज एक लाख रुपये का ट्रांजेक्शन किया जा सकता है। वहीं, UPI लाइट के जरिए अब 500 रुपये का लेनदेन किया जा सकता है। आज से पहले यह सीमा सिर्फ 200 रुपये थी। वहीं RBI ने बताया है कि UPI लाइट के जरिए नियर-फील्ड तकनीक का इस्तेमाल कर UPI में ऑफलाइन पेमेंट सर्विस भी शुरू की जाएगी।

 whatsapp gif

उधर, RBI ने भले ही ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है और चालू वित्त वर्ष में GDP का अनुमान 6.5 फीसदी रखा है, लेकिन महंगाई का अनुमान बढ़ा दिया है. RBI गवर्नर ने कहा है कि चालू वित्त वर्ष में महंगाई दर घटकर 5.4 फीसदी रह सकती है, जबकि जून महीने में इसे 5.1 फीसदी पर रखा गया है। वहीं जुलाई-सितंबर 2023 के लिए CPI महंगाई का अनुमान 5.2 फीसदी से बढ़ाकर 6.2 फीसदी कर दिया गया है। अक्टूबर-दिसंबर 2023 के लिए CPI मुद्रास्फीति का अनुमान 5.4 प्रतिशत से बढ़ाकर 5.7 प्रतिशत कर दिया गया है।
monika

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।