Paytm Fastag User : अब टोल पर नहीं चलेगा आपका Paytm, NHAI ने लिस्ट से हटाया

Paytm पेमेंट बैंक पर NHAI ने बड़ा फैसला लिया है। NHAI ने फास्टैग यूजर्स के लिए एक एडवाइजरी जारी की है। जिन यूजर्स के पास पेटीएम (Paytm) फास्टैग था उन्हें नया फास्टैग लेना होगा। ऐसा इसलिए क्योंकि एनएचएआई (NHAI) ने पेटीएम (Paytm) पेमेंट बैंक को सूचीबद्ध बैंकों की सूची से बाहर कर दिया है।
 | 
PAYTM
पेटीएम (Paytm) की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। आरबीआई (RBI) की कार्रवाई के बाद नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया एनएचएआई (NHAI)ने पेटीएम (Paytm) पेमेंट बैंक पर बड़ा फैसला लिया है। NHAI ने फास्टैग यूजर्स के लिए एक एडवाइजरी जारी की है। जिसमें एक अलर्ट जारी कर लोगों से एनएचएआई (NHAI) में सूचीबद्ध बैंकों से फास्टैग खरीदने का आग्रह किया गया है। यानी कि जिन यूजर्स के पास पेटीएम (Paytm) फास्टैग था उन्हें नया फास्टैग लेना होगा। आपको बता दें, अब पेटीएम (Paytm) पेमेंट्स बैंक फास्टैग जारी करने के लिए सूचीबद्ध बैंक नहीं है। IHMCL ने 32 बैंकों की सूची जारी की है जहां से यूजर्स अपने लिए फास्टैग खरीद सकते हैं।READ ALSO:-दिल्ली अग्निकांड: दिल्ली के अलीपुर में मौत का तांडव, पेंट फैक्ट्री में आग से 11 जिंदा जले; आग से धधकती रही फैक्ट्री, चीखते रहे लोग
यहां से खरीदें फास्टैग
नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया की ओर से सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर एक पोस्ट किया गया है, जिसमें कहा गया है कि फास्टैग से बिना किसी परेशानी के यात्रा करें। अपना फास्टैग केवल नीचे दिए गए बैंकों से ही खरीदें। इस लिस्ट में करीब 32 बैंकों के नाम जारी किए गए हैं, जिनमें पेटीएम नहीं है। 

 


29 फरवरी से ये फास्टैग बेकार हो जाएंगे
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पेटीएम (Paytm) पेमेंट्स बैंक के फास्टैग जारी करने वाले अधिकृत बैंकों की सूची से बाहर होने से इसके करीब 2 करोड़ यूजर्स प्रभावित होंगे। इन यूजर्स को अब नया फास्टैग लेना होगा। पेटीएम (Paytm) का फास्टैग अब 29 फरवरी के बाद रिचार्ज नहीं किया जा सकेगा। ऐसे में इसके यूजर्स को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।

 KINATIC

आरबीआई (RBI) के निर्देश के मुताबिक 29 फरवरी के बाद सिर्फ पेटीएम (Paytm) फास्टैग को रिचार्ज करना संभव नहीं होगा। यदि आपके वॉलेट में पहले से ही पैसे जोड़े गए हैं, तो आप इसे 29 फरवरी के बाद भी उपयोग कर सकते हैं। आपके पास अपने पेटीएम (Paytm) फास्टैग को निष्क्रिय करने और उसके स्थान पर किसी अन्य बैंक से नया फास्टैग जारी कराने का विकल्प भी है।
sonu

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।