Nykaa IPO: शेयर बाजार में 'नायका' की बंपर लिस्टिंग, पहले दिन ही किया आईपीओ ने मालामाल

भारतीय शेयर बाजार (Share Market) के लिए बुधवार का दिन अच्छा नहीं रहा, लेकिन FSN E-Commerce Ventures Ltd (Nykaa) के शेयर्स की स्टॉक एक्सचेंज पर जबरदस्त लिस्टिंग हुई।

 | 
Falguni Nair founder of Nykaa
Nykaa IPO listing: भारतीय शेयर बाजार (Share Market) के लिए बुधवार का दिन अच्छा नहीं रहा।  BSE सेंसेक्स 138 अंक टूटकर 60,295.26 और NSE निफ्टी 171 अंक टूटकर 17,973.45 पर खुला, लेकिन इसके बावजूद ब्यूटी प्रोडक्ट्स की ई-कॉमर्स कंपनी FSN E-Commerce Ventures Ltd (Nykaa) के शेयर्स की स्टॉक एक्सचेंज पर जबरदस्त लिस्टिंग हुई। Read Also : Paytm IPO: कमाई का शानदार मौका, लॉन्च हुआ देश का सबसे बड़ा IPO, जानें कैसे करें निवेश

 

whatsapp gif

ऐसा रहा नायका का शेयर (naykaa Share price)

नायका के शेयर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर 79% प्रीमियम के साथ 2018 रुपये पर लिस्ट हुए, जबकि बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर कंपनी का शेयर इश्यू प्राइस से 78% ऊपर 2,001 पर खुला (naykaa Share price)। दिन के कारोबार के दौरान BSE पर यह लगभग दोगुना होकर 2248 रुपये तक पहुंच गया। इस वजह से पहले दिन ही FSN E-Commerce Ventures का मार्केट कैप 1 लाख करोड़ रुपये को पार कर गया। इसी के साथ नायका की फाउंडर फाल्गुनी नायर देश की सबसे अमीर सेल्फ मेड महिला (Falguni Nair, founder of Nykaa) भी बन गई हैं। Bloomberg Billionaire Index के मुताबिक फाल्गुनी नायर की संपत्ति 6.5 अरब डॉलर (Falguni Nair Wealth) पर पहुंच गई है। 2012 में शुरू हुई इस कंपनी में फाल्गुनी की करीब आधी हिस्सेदारी है। आज नायका देश में टॉप ई-कॉमर्स ब्यूटी प्रोडक्ट की साइट में शामिल है।

 

मिले थे अच्छे संकेत

Nykaa शेयर ग्रे मार्केट में करीब 68 फीसदी के प्रीमियम पर मिल रहे थे। इससे अंदाजा लगाया जा रहा था कि कंपनी के शेयर बीएसई और एनएसई परशानदार शुरुआत करेंगे। ग्रे मार्केट में इसके शेयरों का कारोबार करीब 1,885 रुपये पर हो रहा था। इसके इश्यू को करीब 82 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था। Read Also : 4000 से भी कम खर्च कर शुरू करें ये बिजनेस और हर महीने करें 50 से 80 हजार रुपये तक कमाई

 

news shorts

ये है कंपनी का कारोबार

Nykaa ब्यूटी और वेलनेस उत्पादों को ऑनलाइन खरीदने का प्लेटफॉर्म मुहैया कराती है। इसकी पेरेंट कंपनी FSN E-Commerce Ventures Ltd है। 28 अक्टूबर को Naykaa का आईपीओ निवेश के लिए खुला था और 1 नवंबर को बंद हुआ था। इसका प्राइस बैंड 1,085-1,125 रुपये था। कंपनी ने IPO के जरिए 5,352 करोड़ रुपये जुटाने का ऐलान किया था। IPO द्वारा जुटाई गई रकम से 130 करोड़ रुपये कंपनी कर्ज चुकाने के लिए उपयोग करेगी, जबकि 200 करोड़ रुपये ब्रांड्स की मार्केटिंग पर खर्च करेगी।

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।