जियो फाइनेंशियल सर्विसेज ने लॉन्च किया JioFinance ऐप, नया ऐप होगा मोबाइल 'बैंक', UPI से लेकर लोन तक सब मिलेगा

एशिया के सबसे अमीर आदमी मुकेश अंबानी ने अब फाइनेंस सेक्टर में जबरदस्त एंट्री की है। उन्होंने एक नया फाइनेंस ऐप लॉन्च किया है, जहां ग्राहकों को यूपीआई (UPI) पेमेंट से लेकर लोन, म्यूचुअल फंड में निवेश तक बैंक वाली सारी सुविधाएं मिलेंगी।
 | 
Jio Finance app
मुकेश अंबानी जब भी कोई काम करते हैं तो वह पूरी तरह से बाजार पर छा जाते हैं। पिछले साल उन्होंने जियो फाइनेंशियल सर्विसेज को रिलायंस इंडस्ट्रीज से अलग शेयर बाजार में लिस्ट करवाया था। अब इस कंपनी ने एक नया ऐप लॉन्च किया है, जहां ग्राहकों को बैंक से जुड़ी सभी सेवाएं मिलेंगी। इस ऐप से ग्राहक यूपीआई (UPI) पेमेंट से लेकर लोन लेने या म्यूचुअल फंड में निवेश करने तक के सभी काम कर सकेंगे।READ ALSO:-दिल्ली-देहरादून हाईवे पर टोलकर्मियों की गुंडागर्दी, गंगा स्नान कर लौट रहे परिवार के साथ मारपीट, CCTV से की जा रही हमलावरों की पहचान

 

जियो फाइनेंशियल सर्विसेज ने गुरुवार को नया 'जियो फाइनेंस ऐप' लॉन्च किया। फिलहाल इस ऐप का बीटा वर्जन लॉन्च किया गया है। फिलहाल इस ऐप को पायलट बेसिस पर शुरू किया गया है। ऐप में गड़बड़ियां, बग आदि का पता चलने के बाद इसे पूरी तरह से लॉन्च कर दिया जाएगा। 

 


यह ऐप एक मोबाइल बैंक होगा 
जियो फाइनेंस ऐप दरअसल लोगों के हाथ में एक मोबाइल बैंक होगा। यहां ग्राहकों को डिजिटल बैंकिंग की लगभग सभी सेवाएं मिलेंगी। इसमें यूपीआई (UPI) पेमेंट सर्विस, ट्रांजेक्शन, बिलों का भुगतान, बीमा के लिए आवेदन आदि जैसी सुविधाएं मिलेंगी। साथ ही लोगों को इस ऐप पर बचत के विकल्प भी मिलेंगे। 

 

जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के एक बयान के मुताबिक, भविष्य में नया ऐप ग्राहकों को लोन देने से लेकर म्यूचुअल फंड और होम लोन में निवेश करने जैसी सेवाएं देगा। कंपनी का कहना है कि 'जियो फाइनेंस ऐप' एक तरह का फाइनेंशियल सुपर ऐप होगा, जो हर वर्ग के लोगों को एक ही प्लेटफॉर्म पर सभी तरह के फाइनेंशियल प्रोडक्ट मुहैया कराएगा।

 

जियो पेमेंट्स बैंक अकाउंट खुलेगा
जियो फाइनेंस ऐप की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह ग्राहकों को तुरंत डिजिटल अकाउंट खोलने की सुविधा देगा। इस ऐप पर ग्राहक 'जियो पेमेंट्स बैंक अकाउंट' खोल सकेंगे, जो डिजिटल तरीके से खुलेगा। यह अकाउंट पेटीएम पेमेंट्स बैंक अकाउंट या कोटक महिंद्रा बैंक के 811 अकाउंट जैसा ही होगा।

 KINATIC

जियो फाइनेंस ऐप क्यों है खास?
जियो फाइनेंस की मीडिया रिलीज के मुताबिक, जियो फाइनेंस ऐप डिजिटल बैंकिंग, यूपीआई ट्रांजैक्शन, क्लेम सेटलमेंट, इंश्योरेंस कंसल्टेंट जैसे कामों में मदद करेगा।

 

इस ऐप के जरिए यूजर आसानी से सेविंग्स और अकाउंट डिटेल देख पाएंगे। इस ऐप पर यूजर्स को फाइनेंशियल टेक्नोलॉजी के साथ-साथ मनी मैनेजमेंट की सुविधा भी मिलेगी।

 whatsapp gif

जियो फाइनेंस के प्रवक्ता ने इस ऐप के बारे में कहा कि हमें खुशी है कि हम यूजर्स को सुविधा प्रदान करने के लिए इस ऐप को बाजार में पेश कर रहे हैं। इस ऐप का उद्देश्य लोगों के वित्त प्रबंधन के तरीके को परिभाषित करना है। इसके अलावा हम चाहते हैं कि यूजर्स को एक ही प्लेटफॉर्म पर वित्त से जुड़ी सभी सुविधाएं मिलें।
sonu

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।