सोना (Gold) ऑल टाइम हाई, 10 ग्राम की कीमत 60 हजार, एक किलो चांदी भी 68 हजार के ऊपर; रीज़न (Reason) ग्लोबल मार्केट में गिरावट

पिछले 8 कारोबारी दिनों में सोने की कीमत में करीब 10 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। जिससे सोने की कीमत में 5 हजार रुपए से ज्यादा की तेजी देखने को मिली है।
 | 
Gold
सोमवार को सोना अब तक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट के मुताबिक, 10 ग्राम सोना 1,451 रुपये महंगा होकर 59,671 रुपये में बिक रहा है। इससे पहले 2 फरवरी को सोना अपने सर्वकालिक उच्च स्तर पर था। तब इसकी कीमत 58 हजार 882 रुपए प्रति 10 ग्राम थी।Read Also-:काम की खबर : 31 मार्च तक पैन को आधार से लिंक करें, ऐसा नहीं करने पर पैन निष्क्रिय हो जाएगा, यहां जानिए लिंक करने का प्रोसेस 

 

आईआईएफएल सिक्योरिटीज (IIFL Securities) के वाइस प्रेसिडेंट अनुज गुप्ता का कहना है कि शेयर बाजार में जारी उतार-चढ़ाव से सोने को सपोर्ट मिल रहा है।  इससे इस साल के अंत तक सोना 65 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम तक जा सकता है। केडिया एडवाइजरी के डायरेक्टर अजय केडिया के मुताबिक, 2020 में शुरू हुआ गोल्ड सुपर साइकल अभी भी जारी है। इस साल सोना 62,000 तक पहुंचने का अनुमान था, लेकिन मौजूदा हालात में यह 64,000 तक पहुंच सकता है।

 

चांदी 68 हजार के पार
चांदी भी 68 हजार के ऊपर पहुंच गई है। सर्राफा बाजार में यह 1477 रुपये महंगी  होकर 68250 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई है। इससे पहले 17 मार्च को एक किलो चांदी का भाव 66,773 हजार रुपए था।

 

एक अप्रैल से सिर्फ छह अंकों की हॉलमार्किंग वाले सोने की बिक्री होगी
नए नियम के तहत 1 अप्रैल से बिना छह अंकों की अल्फ़ान्यूमेरिक हॉलमार्किंग के सोना नहीं बेचा जा सकेगा। जिस तरह आधार कार्ड में 12 अंकों का कोड होता है, उसी तरह सोने का भी 6 अंकों का हॉलमार्क कोड होगा। इसे हॉलमार्क यूनिक आइडेंटिफिकेशन नंबर यानी HUID कहते हैं।

 

यह नंबर अल्फ़ान्यूमेरिक हो सकता है यानी कुछ इस तरह भी हो सकता है- AZ4524। इस नंबर के जरिए यह पता लगाना संभव होगा कि एक सोना कितने कैरेट का है। सोने पर ट्रेड मार्क देने के लिए देशभर में 940 केंद्र बनाए गए हैं। अब चार अंकों की हॉलमार्किंग पूरी तरह से बंद हो जाएगी।

 

इन आठ कारणों से बढ़ी सोने की कीमत

 

  • ग्लोबल बैंकिंग सिस्टम का क्रैश: पहले सिलिकन वैली बैंक, सिग्नेचर और अब क्रेडिट सुइस के संकट से निवेशकों को अर्थव्यवस्था के डूबने का खतरा नजर आने लगा है, जिससे निवेशक सेफ हेवन में निवेश कर रहे हैं।
  • फेड पॉलिसी: फेड की तरफ से आ रही खबरों से भी सोने की कीमतों को सपोर्ट मिल रहा है। फेड जो 50 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी करने वाला था, वह अब 25 बेसिस प्वाइंट या फ्लैट भी रह सकता है। वहीं, फेड आने वाले महीनों में दरों में बढ़ोतरी को रोकने की भी बात कर सकता है।
  • दुनिया के बाकी सेंट्रल बैंकों का रुख ग्लोबल बैंकिंग क्राइसिस को देखते हुए भारत समेत दुनिया के बाकी सेंट्रल बैंक भी ब्याज दरों में बढ़ोतरी पर रोक लगा सकते हैं। जिससे सोने को सपोर्ट मिलता देखा जा सकता है। हालांकि ईसीबी ने इस प्वाइंट में 50 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी की थी, लेकिन इंग्लैंड और उसके बाद के माहौल को देखते हुए आरबीआई इस पर रोक लगा सकता है।
  • महंगाई के आंकड़े: भारत के बाद अमेरिका में महंगाई के आंकड़े अच्छे नहीं हैं. भारत में कोर इन्फ्लेशन अभी भी 6 फीसदी से ज्यादा है। वहीं दूसरी ओर अमेरिका में भी फरवरी में कोर इन्फ्लेशन 6 फीसदी पर देखा गया है। हालांकि यह आंकड़ा जनवरी के मुकाबले कम है, लेकिन कीमतों में तेजी अभी कम नहीं हुई है। जिसकी वजह से सोने की कीमत में इजाफा हो रहा है।
  • सेंट्रल बैंकों से खरीदारी: भारत समेत दुनिया के सेंट्रल बैंकों से सोने की खरीदारी देखने को मिल रही है। खासकर भारत और चीन में हमने खरीदारी बढ़ा दी है। जिसका सपोर्ट सोने में देखने को मिल रहा है।
  • डॉलर में गिरावट: एक और अहम वजह है सोने की कीमत में बढ़ोतरी और वह है डॉलर में गिरावट। डॉलर इंडेक्स 104 अंक के नीचे कारोबार कर रहा है। जिसके 100 तक आने की उम्मीद है। डॉलर इंडेक्स में गिरावट से सोने को सपोर्ट है।
  • ईटीएफ की मांग में बढ़ोतरी एक्सचेंज ट्रेडेड फंड्स में सोने की मांग में लगातार इजाफा देखा जा रहा है। जिसका असर सोने की कीमत में देखने को मिल रहा है। जानकारों की माने तो आने वाले दिनों में इस मांग में और इजाफा हो सकता है। 
  • फिजिकल गोल्ड की डिमांड: भारत में फिजिकल गोल्ड की डिमांड में तेजी है। भारत में दो महीने बाद शादियों का सीजन आने वाला है। जिसकी तैयारियों के तहत सोने की मांग बढ़ रही है। वहीं, ग्रामीण मांग बढ़ने से सोने की कीमत में तेजी देखने को मिल रही है।

price

कैरेट द्वारा सोने की कीमत

कैरेट भाव (रुपए/10 ग्राम)
24 59,671
23 59,432
22 54,659
18 44,753

sonu

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।