कर्ज लेना हुआ महंगा, देश के 3 इन बड़े सरकारी बैंकों ने बढ़ाई ब्याज दरें, आपका लोन हो जाएगा महंगा!

इससे पहले HDFC बैंक ने MCLR यानी ब्याज दरें बढ़ाने का फैसला किया था। इससे आम जनता की जेब पर EMI का बोझ बढ़ गया।
 | 
BANK INTR
बैंक ऑफ बड़ौदा, केनरा बैंक और बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने ब्याज दरें बढ़ा दी हैं। खास बात यह है कि इन सरकारी बैंकों ने अपनी ब्याज दरें 0.10 फीसदी तक बढ़ा दी हैं। वहीं बैंकों के इस कदम से होम लोन और पर्सनल लोन लेने वालों की भी टेंशन बढ़ गई है। क्योंकि अब कर्जदारों की जेब पर ब्याज का बोझ पहले से ज्यादा बढ़ गया है। साथ ही उन्हें लंबी अवधि तक EMI भी चुकानी होगी।READ ALSO:-नाबालिग से दुष्कर्म और मॉब लिंचिंग पर मौत की सजा का प्रावधान, IPC-CRPC और एविडेंस एक्ट में बदलाव, अमित शाह ने लोकसभा में पेश किया बिल

 

हालांकि, भारतीय रिजर्व बैंक ने अपने रेपो रेट में कोई बढ़ोतरी नहीं की है। उन्होंने इस वित्त वर्ष में SPC की दूसरी बैठक में बड़ी राहत देते हुए रेपो रेट को स्थिर रखा।  यानी RBI का रेपो रेट अभी भी 6.50 फीसदी पर बरकरार है। खास बात यह है कि RBI ने इस वित्त वर्ष में लगातार दूसरी बार रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया है।  इसके बावजूद सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों ने ब्याज दरें बढ़ा दीं। 

 

MCLR को संशोधित कर 8.70 फीसदी किया गया
वहीं, बैंकों के इस कदम से MCLR से जुड़ी मासिक किस्तें बढ़ जाएंगी। BoB ने शेयर बाजार को बताया कि एक साल की MCLR को संशोधित कर 8.70 फीसदी कर दिया गया है, जबकि पहले यह 8.65 फीसदी थी। खास बात यह है कि नई ब्याज दरें 12 अगस्त यानी शनिवार से लागू होंगी। 

 whatsapp gif

संशोधित दरें 10 अगस्त से ही लागू हो गई हैं। 
इसी तरह केनरा बैंक ने भी MCLR में 0.05 फीसदी की बढ़ोतरी की है। अब केनरा बैंक का MCLR बढ़कर 8.70 फीसदी हो गया है। उसने 12 अगस्त से अपनी नई ब्याज दरें लागू करने का भी फैसला किया है। इसके अलावा बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने भी ब्याज दरें 0.10 फीसदी बढ़ा दी हैं। खास बात यह है कि ब्याज दरें बढ़ाने के बाद बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने शेयर बाजार को बताया कि एक साल के भीतर उसकी MCLR 8.50 फीसदी से बढ़कर 8.60 फीसदी हो गई है। खास बात यह है कि बैंक ऑफ महाराष्ट्र की संशोधित दरें 10 अगस्त से ही लागू हो गई हैं। 
monika

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।