Yamaha R15 V4 Dark Knight : यामाहा R15 V4 डार्क नाइट एडिशन हुआ लॉन्च, जानें कीमत और इसके गजब के फीचर्स बारे में

Yamaha R15: यामाहा मोटर कंपनी ने देश में अपनी बेहद लोकप्रिय YZF-R15 V4 मोटरसाइकिल को अपडेट किया है. बाइक को नई 'डार्क नाइट' कलर स्कीम दी गई है और मॉडल की कीमत 1.82 लाख रुपये रखी गई है।
 | 
YAMAHA BIKE
Yamaha Motor India (यामाहा मोटर इंडिया) ने देश में अपनी बेहद लोकप्रिय YZF-R15 V4 मोटरसाइकिल को अपडेट कर दिया है। बाइक को नए 'डार्क नाइट' कलर स्कीम के साथ पेश किया गया है। मॉडल की एक्स-शोरूम कीमत 1.82 लाख रुपये रखी गई है। यह रेड, ब्लू और इंटेंसिटी व्हाइट रंगों में भी उपलब्ध है, जिनकी कीमत क्रमशः 1,80,900 लाख रुपये, 1,81,900 लाख रुपये और 1,85,900 लाख रुपये है। सभी कीमतें एक्स-शोरूम हैं। यामाहा R15 V4 डार्क नाइट में नए कलर स्कीम के अलावा और कोई बदलाव नहीं किया गया है।READ ALSO:-टाटा अल्ट्रोज सीएनजी (Tata Ultros CNG)7.55 लाख में हुई लॉन्च, सनरूफ वाली पहली सीएनजी हैचबैक कार....

 Yamaha R15 V4 Dark Knight Edition Launched in India Know Price Features Specs

विशेष क्या है
R15 डार्क नाइट एडिशन में मैट फिनिश और गोल्ड हाइलाइट्स में ऑल-ब्लैक बॉडीवर्क मिलता है। इसमें गोल्डन एलॉय व्हील भी मिलते हैं।

 Yamaha R15 V4 Dark Knight Edition Launched in India Know Price Features Specs

इंजन, ब्रेकिंग और सस्पेंशन
इस बाइक में 155cc, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन मिलता है। यह इंजन 18.4बीएचपी की पावर और 14.2Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। ट्रांसमिशन कर्तव्यों को असिस्ट और स्लिपर क्लच के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स द्वारा नियंत्रित किया जाता है। बाइक में USD फोर्क अपफ्रंट और मोनोशॉक रियर सस्पेंशन सेटअप मिलता है। ब्रेकिंग के लिए 282mm फ्रंट डिस्क और 220mm रियर डिस्क ब्रेक दिया गया है। Yamaha R15 V4 में डुअल-चैनल ABS (Anti-lock Braking System) है।

 Yamaha R15 V4 Dark Knight Edition Launched in India Know Price Features Specs

फीचर्स और डायमेंशन
Yamaha R15 V4 बाइक के फीचर्स की बात करें तो इसमें इसकी बाई-फंक्शनल हेडलाइट, LED पोजीशन लाइट, साइड स्टैंड इंजन कट-ऑफ स्विच, फुली डिजिटल LCD मीटर कंसोल, ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम, Yamaha Y-Connect ऐप आदि शामिल हैं. Yamaha R15 V4 का डाइमेंशन, इसकी लंबाई 1990mm, चौड़ाई 725mm और ऊंचाई 1135mm है। इसका व्हीलबेस 1325mm है और इसमें 170mm का ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है। बाइक की सीट की ऊंचाई 815mm है।
monika
Yamaha R15 V4: कीमत और टक्कर
R15 V4 की एक्स-शोरूम कीमत 1,80,900 रुपये से शुरू होती है।  इसके टॉप मॉडल की एक्स-शोरूम कीमत 1,85,900 रुपये है। डार्क नाइट एडिशन का एक्स-शोरूम प्राइस 1,81,900 रुपये है। इंडिया में इसकी टक्कर KTM RC 125 और RC 200, Bajaj Pulsar RS 200 और Suzuki Gixxer SF 250 जैसी बाइक से होती है। 

 sonu

जल्द आने वाली यामाहा बाइक्स
जापानी दोपहिया निर्माता जल्द ही Yamaha R3 को Yamaha MT-03 के साथ भारत में वापस लाएगी। दोनों मॉडलों में 321cc, लिक्विड-कूल्ड इंजन मिलता है, जो अधिकतम 42PS की पावर और 29Nm का टार्क जनरेट करता है। बाइक्स में 298mm डिस्क अपफ्रंट और 202mm रियर ब्रेक हैं। सस्पेंशन सेटअप में यूएसडी फोर्क और लिंक्ड मोनोशॉक यूनिट शामिल है। आने वाले महीनों में कंपनी एमटी-03 स्पोर्ट्स नेकेड बाइक, एमटी-07 और एमटी-09 स्ट्रीट नेकेड बाइक भी पेश करेगी। Yamaha MT-07 में 689cc पैरेलल-ट्विन इंजन का उपयोग किया गया है और Yamaha MT-09 में 890cc इनलाइन ट्रिपल-सिलेंडर मोटर का उपयोग किया गया है।
price

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।