महंगा हुआ खरीदना! Royal Enfield ने बढ़ाई इन मोटरसाइकिलों की कीमतें, देखें नई कीमत की लिस्ट

टू-व्हीलर मैन्युफैक्चरर कंपनी रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) ने भारत में अपने कुछ मॉडल की कीमत बढ़ा दी है। कंपनी ने Classic 350, Meteor 350 और Himalayan motorcycles के मॉडलों के दाम बढ़ा दिए हैं। नई कीमत जनवरी से लागू भी कर दी गई है। 
 | 
 Meteor 350 Fireball

दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड ने भारत में अपने कुछ मॉडलों की कीमत में इजाफा किया है। कंपनी ने Classic 350, Meteor 350 और Himalayan मोटरसाइकिल्स के मॉडल्स की कीमतों में बढ़ोतरी की है। नई कीमत भी जनवरी से लागू कर दी गई है। हालांकि, रॉयल एनफील्ड की सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकिल क्लासिक 350 की कीमत में सबसे कम बढ़ोतरी हुई है और हिमालयन रेंज की बाइक्स में सबसे ज्यादा 4000 रुपये की बढ़ोतरी हुई है।ये भी पढ़े:- दुनिया में किसी इंसान के शरीर में पहली बार धड़केगा सुअर का दिल, अमेरिका में 57 साल के मरीज को मिला जेनेटिकली मॉडिफाइड सुअर का दिल, 7 घंटे तक चली सर्जरी

 Meteor 350 Fireball

Meteor 350 Fireball की नई कीमत
Royal Enfield Meteor 350 Fireball रेंज की कीमतों में 2511 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। इन बाइक्स की कीमत अब 2.01 लाख (एक्स-शोरूम) से शुरू होकर 2.03 लाख (एक्स-शोरूम) तक जाती है। Meteor 350 लाइनअप में बाइक्स की स्टेलर रेंज के सभी वेरिएंट्स पर 2601 की बढ़ोतरी की गई है। Meteor 350 की स्टेलर रेंज की कीमत अब 2.07 लाख (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है और 2.09 लाख (एक्स-शोरूम) तक जाती है।

उल्का 350 लाइनअप में टॉप-स्पेक मॉडल, सुपरनोवा को सबसे बड़ी बढ़ोतरी मिली है। 2752 रुपये प्रति वेरिएंट की बढ़ोतरी के बाद अब इस रेंज की कीमत 2.17 लाख रुपये से शुरू होकर 2.19 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है।

क्लासिक 350

क्लासिक 350 की नई कीमत
क्लासिक 350 रेंज की बाइक्स की कीमत वैरिएंट के आधार पर 2872 रुपये से 3332 रुपये के बीच बढ़ गई है। एंट्री-लेवल रेडडिच क्लासिक 350 की कीमत अब 1.87 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) होगी, जबकि टॉप-स्पेक क्रोम क्लासिक 350 की कीमत 2.18 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) होगी।

रॉयल एनफील्ड हिमालयन

रॉयल एनफील्ड हिमालयन की नई कीमत
रॉयल एनफील्ड हिमालयन रेंज की सभी बाइक्स की कीमतों में 4,000 रुपये से ज्यादा की बढ़ोतरी की गई है। सिल्वर और ग्रे हिमालयन की कीमत अब ₹ 2.14 लाख (एक्स-शोरूम) से शुरू होगी, जबकि ब्लैक एंड ग्रीन हिमालयन ₹ 2.22 लाख (एक्स-शोरूम) की बढ़ी हुई कीमत पर आएगी।

इन मॉडलों की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है
इन तीन रेंज की मोटरसाइकिलों के अलावा, रॉयल एनफील्ड तीन और मॉडल भी बेचती है जिनमें इंटरसेप्टर, कॉन्टिनेंटल जीटी और बुलेट शामिल हैं। हालांकि, अभी तक इन मोटरसाइकिल्स की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। 

dr vinit

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।