स्कूटर या बाइक खरीदने के लिए यहां से लें Loan, मिलेगा 100% तक फाइनेंस

दोपहिया फाइनेंस (two wheeler finance) कंपनी श्रीराम सिटी यूनियन फाइनेंस (Shriram City Union Finance) ने टू-व्हीलर लोन (Two Wheeler Loan) लॉन्च किया है।
 | 
bike

whatsapp gif

दोपहिया फाइनेंस (two wheeler finance) कंपनी श्रीराम सिटी यूनियन फाइनेंस (Shriram City Union Finance) ने टू-व्हीलर लोन (Two Wheeler Loan) लॉन्च किया है। कंपनी का दावा है कि कम वक्त और कम कागजी कार्यवाही के साथ दोपहिया वाहनों के लिए लोन दिया जाएगा। यह सुविधा चौबीसों घंटे और सातें दिन मिलेगी। कंपनी ने दोपहिया वाहनों के 100 प्रतिशत ऑन-रोड प्राइस के लोन मंजूरी की पेशकश की है। यानी कि दोपहिया वाहन की पूरी ऑनरोड कीमत लोन के रूप में ली जा सकती है। श्रीराम सिटी यूनियन फाइनेंस श्रीराम ग्रुप की सब्सिडरी कंपनी है।

 

Vikka

 

लोन (LOAN) देने के लिए श्रीराम सिटी यूनियन फाइनेंस कंपनी ने एआई-समर्थित लेंडिंग प्‍लेटफॉर्म Express Two-Wheeler Loans - E2L लॉन्‍च किया है। इस प्‍लेटफॉर्म के जरिए दोपहिया वाहनों के 100 प्रतिशत ऑन-रोड प्राइस तक लोन की मंजूरी तुरंत मिल सकेगी। कस्मटर बिना ब्रांच गए और बगैर फिजिकल डॉक्‍यूमेंट्स जमा किए सिर्फ कुछ मिनटों में कभी भी पूरी तरह से डिजिटल और पेपरलेस टू-व्‍हीलर लोन सुविधा का लाभ ले सकते हैं। Read Also: India में अब कार के हॉर्न से निकलेगीं तबला, वायलिन, बिगुल, बांसुरी जैसे वाद्ययंत्रों की आवाज, सरकार बना रही नियम

 

ortho

‘Express Two-Wheeler Loans - E2L’ की मुख्‍य विशेषताएं
  • एक ऐसा ऑनलाइन प्‍लेटफॉर्म है जो ग्राहकों को मात्र कुछ ही मिनटों में लोन की इन-प्रिंसिपल मंजूरी देता है
  • ग्राहकों को बैंक स्‍टेटमेंट्स अपलोड करना होगा और मूलभूत जानकारियां देनी होंगी
  • बीआरई से चलने वाला एआई-आधारित टूल पात्रता का आकलन करता है और इन-प्रिंसिपल मंजूरी पत्र/वाउचर जेनरेट करता है
  • ग्राहक, डीलर के यहां वाउचर नंबर दिखा सकते हैं
  • डीलर, हैंडहेल्‍ड डिवाइस के जरिए ग्राहक से जुड़ी पूरी जानकारी की समीक्षा कर सकता है
  • ग्राहक को अधिकतम पात्रता की सुविधा दी जाती है, जिससे वो आवश्‍यकतानुसार अधिक महंगे ब्रांड का चुनाव कर सकते हैं
आसानी से कैसे ले सकते हैं लोन
  • श्रीराम सिटी यूनियन फाइनेंस पर लॉग इन करें. टू-व्‍हीलर लोंस पर क्लिक करें. या मायश्रीरामसिटी ऐप डाउनलोड करें
  • यहां पूछी गई जानकारी दर्ज करें
  • अपने मनमुताबिक गाड़ी का चयन करें जो खरीदनी है
  • अपने फाइनेंस की जानकारी दर्ज करें
  • मांगे गए डॉक्यूमेंट अपलोड करें
  • अब आपको इन-प्रिंसिपल मंजूरी पत्र के रूप में ऑनलाइन वाउचर मिलेगा
  • इसके बाद अपनी बाइक की डिलीवरी के लिए डीलर के पास जाएं
क्या कहा कंपनी ने
श्रीराम सिटी यूनियन फाइनेंस के प्रबंध निदेशक और मुख्‍य कार्यकारी अधिकारी वाईएस चक्रवर्ती ने ‘एक्‍सप्रेस टू-व्‍हीलर लोंस- ई2एल’ के लॉन्च के मौके पर कहा, भारत का बढ़ता डिजिटल ऋण बाजार 2024 तक 1 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंचने के लिए तैयार है और टू-व्हीलर फाइनेंसिंग में अग्रणी होने के कारण श्रीराम सिटी का लक्ष्‍य नई लॉन्‍च की गई ई2एल सुविधा के जरिए अपनी बाजार हिस्सेदारी को और बढ़ाना है. इससे ग्राहक घर बैठे ही अपनी वित्तीय जरूरतों को पूरा कर सकेंगे. इस प्‍लेटफॉर्म के जरिए श्रीराम सिटी के मौजूदा ग्राहक और संभावित ग्राहक दोनों ही हमारे ऐप या वेबसाइट के माध्यम से पूरी तरह से पेपरलेस और डिजिटल तरीके से तत्काल दोपहिया लोन पा सकेंगे.
कंपनी का काम
श्रीराम सिटी यूनियन फाइनेंस कंपनी देश की लीडिंग टू-व्हीलर फाइनेंसर कंपनी है जो एसएमई के लोन देती है. साथ ही गोल्ड लोन और श्रीराम हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड के जरिये होम लोन भी दिया जाता है. इस कंपनी का एयूएम 525 मिलियन डॉलर का है. पूरे देश में श्रीराम सिटी के 926 ब्रांच हैं और 30 जून, 2021 तक 25,000 कर्मचारी हैं.

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।