Ola Electric scooter : Ola कंपनी हर रोज बना रही 1000 इलेक्ट्रिक स्कूटर, जल्द दोबारा शुरू होगी बुकिंग, ये हैं कीमत

Ola Electric scooter : सीईओ ने ट्वीट कर बताया कि  कंपनी के फ्यूचरफैक्ट्री में प्रतिदिन 1हजार स्कूटर का उत्पादन किया जा रहा है।
 | 
ola electric scooter
Ola Electric scooter S1 and S1 Pro : एक सप्ताह पहले खबर आई थी कि ओला कंपनी ने अभी तक केवल 111 स्कूटर ही डिलीवर किए हैं। अब कंपनी ने जानकारी दी है कि Ola का उत्पादन पूरी क्षमता के साथ चल रहा है प्रतिदिन फैक्टरी में करीब एक हजार स्कूटर तैयार किए जा रहे हैं।

 

कंपनी के सीईओ ने किया ट्वीट

ओला स्कूटर निर्माण को लेकर कंपनी के सीईओ ने ट्वीट कर बताया कि  कंपनी के फ्यूचरफैक्ट्री में प्रतिदिन 1000 इलेक्ट्रिक स्कूटर का उत्पादन किया जा रहा है। जल्द ही लोगों को डिलीवर कर दिए जाएंगे। also read : TVS Apache RTR 165 RP : TVS Apache की जबरजस्त डिमांड, लॉन्च होते ही बिक गए लिमिटेड एडिशन बाइक के सभी मॉडल, देखें

ola

जल्द दोबारा शुरू होगी बुकिंग

जानकारी हो कि कंपनी ने 15 अगस्त से 499 रुपये की प्री बुकिंग के साथ पहली बार विंडो खोली थी। उस वक्त करीब 90 हजार स्कूटरों की बुकिंग हुई थी। कंपनी का दावा है कि उनकी फ्यूचर फैक्टरी में 1000 स्कूटर तैयार किए जा रहे हैं। जिसके हिसाब से स्कूटर बुकिंग विंडों को फिर से खोला जाएगा। 

Ola

इतने स्कूटर यहां-यहां दिए गए

जानकारी के अनुसार Ola कंपनी ने Ola Electric scooter S1 and S1 Pro  की कुल 111 यूनिट ही अभी तक डिलीवर की हैं। जिसमें से 60 कर्नाटक और 25 तमिलनाडु में डिलीवर किए। वहीं, महाराष्ट्र और राजस्थान में क्रमशः 15 और 11 यूनिट स्कूटरों का आरटीओ में रजिस्ट्रेशन हुआ। 

also read : Royal Enfield Scrum 411 : नई रॉयल एनफील्ड स्क्रैम 411 टेस्टिंग के दौरान आई नजर, इतनी हो सकती हे कीमत

ola scoter

कंपनी का यह है दावा

कंपनी का कहना है कि S1 और S1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर के पहले बैच की सभी यूनिट्स को डिस्पैच कर दिया है। उन्होंने कहा था कि कुछ यूनिट्स अभी ट्रांजिट में है आस-पास के डिलीवरी केंद्रों पर आरटीओ पंजीकरण प्रक्रिया से गुजर रहे हैं।

ola

ये है Ola electric scooter price

जानकारी के अनुसार कंपनी ने Ola electric scooter के दो मॉडल  S1 और S1 Pro लॉन्च किया था। कंपनी ने Ola S1 की कीमत 1 लाख रुपये और  Ola S1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 1.30 लाख रुपये (एक्स शोरूम) रखी हुई है। यह कीमतें केंद्र और राज्य सरकारों की सब्सिडी लागू होने के पहले की है। सितंबर में दो दिनों के लिए 499 रुपये से इसकी बुकिंग की गई।   also read : Ola electric scooter late delivery : ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर की लेट डिलीवरी से ग्राहक नाराज, 31 दिसंबर तक मात्र 111 स्कूटर ही दिए गए

ola

ये हैं फीचर्स (Ola scooter charging time)

Ola electric scooter में 3.9 kWh की क्षमता की लिथियम-आयन बैटरी पैक है। इसका इलेक्ट्रिक मोटर 8.5 kW का पीक पॉवर जेनरेट करता है। ओला स्कूटर की बैटरी को 750W की क्षमता के पोर्टेबल चार्जर से तकरीबन 6 घंटे में फुल चार्ज और फास्ट चार्जर से केवल  18 मिनट में ही 75 प्रतिशत तक चार्ज हो जाती है।

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।