आ गया फोल्ड होने वाला Electric Scooter, कहीं टक्कर होने से पहले ही देगा अलर्ट, जानें कीमत और खासियत

Unagi Model Eleven की टॉप स्पीड 30 किलोमीटर प्रतिघंटा (30kph) के करीब है। वहीं एक बार फुल चार्ज करने पर यह Electric Scooter 24 किलोमीटर पर नॉनस्टॉप चल सकता है।

 | 
E scooter

दुनिया भर में इन दिनों Electric Vehicles की डिमांड तेजी से बढ़ रही है। Electric Car, Electric bike, Electric Cycle और Electric Scooter में पेट्रोल की जरूरत नहीं होती, ये बिजली से चार्ज होकर चलते हैं। इसमें एक तो कम खर्च आता है वहीं पर्यावरण को भी ये नुकसान नहीं पहुंचाते हैं। यही कारण है कि कई कंपनियां इस सेगमेंट में उतर रही हैं।

अब इसी कड़ी में टेक कंपनी Unagi ने Model Eleven Smart E-Scooter लॉन्च किया है। आधुनिक फीचर्स और टेक्नोलॉजी से लैस यह एक प्रीमियम इलेक्ट्रिक किक स्कूटर है। यह स्कूटर बिल्कुल वैसा ही है जैसा कोई मिल गया फ़िल्म में रोहित का किरदार निभा रहे ऋतिक रोशन चलाते हैं।

फोल्ड होने वाला E-Scooter


शानदार फीचर्स से लैस यह मॉडर्न ई-स्कूटर फोल्ड होने वाला है, जिसे मोड़ कर कहीं भी ले जाया सकता है। वजन में हल्का होने के चलते इसे हाथ में या कंघें पर भी उठा सकते हैं। खास बात यह है कि यह स्कूटर Android और iOS दोनों तरह से मोबाइल फोंस से कनेक्ट हो सकता है।

E-Scooter Model Eleven के फीचर्स

यह स्मार्ट ई-स्कूटर टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन सपोर्ट करता है जिसे Google GPS ट्रैकिंग सपोर्ट प्राप्त है। एक बार लोकेशन डालने पर यह हर एक गली व मोड़ी की जानकरी देता रहा है और स्पीकर के जरिये बताता रहता है कि आगे किस ओर जाना है। यह Electric scooter इन-बिल्ट ब्लूटूथ स्पीकर के साथ आता है जिसमें नेविगेशन के साथ-साथ म्यूज़िक को भी सुना जा सकता है। 

Model Eleven एंटी-थेफ्ट फीचर से लैस है जिसके चलते स्कूटर से किसी भी तरह की छेड़-छाड़ किए जाने पर इसका मोशन सेंसर अलार्म एक्टिवेट हो जाता है और ऐप के जरिए यूज़र को नोटिफिकेशन भेजता है। स्कूटर के पास न होने के बावजूद भी यूजर सिर्फ मोबाइल ऐप के जरिये कहीं दूर से भी इस स्कूटर को लॉक कर सकते हैं।

E-Scooter Model Eleven को Unagi ने ADAS सेंसर से भी लैस किया है। यह अत्याधुनिक तकनीक से लैस है जिससे स्कूटर अपने आस पास मौजूद चीजों को पहचान सकता है। इस तकनीक के चलते यह इलेक्ट्रिक स्कूटर इंसान, स्टॉप साइन बोर्ड, ट्रैफिक लाइट्स, सिग्नल और अन्य वाहनों की पहचान कर सकता है। इस सेंसर की वजह से यह स्कूटर किसी चीज के पास आने पर टक्कर होने से पहले ही यूजर को चेतावनी देकर अलर्ट कर देता है। यह चेतावनी ऑडियो स्पीकर और स्कूटर में मौजूद डिसप्ले दोनों पर फ्लैश होने लगती है।

Electric Scooter Speed

Unagi Model Eleven की टॉप स्पीड 30 किलोमीटर प्रतिघंटा (30kph) के करीब है। वहीं एक बार फुल चार्ज करने पर यह इलेक्ट्रिक स्कूटर तकरीबन 24 किलोमीटर पर नॉनस्टॉप चल सकता है। कंपनी ने इसे 250वॉट डुअल मोटर सिस्टम से लैस किया है। यह स्कूटर स्वैपेबल बैटरी सपोर्ट करता है जिसके चलते एक्स्ट्रा बैटरी को खुद से बदला जा सकता है। इस इलेक्ट्रिक व्हीकल में पांच तरह के राइडिंग मोड दिए गए हैं।

E-Scooter Model Eleven की कीमत

गौरतलब है कि आधुनिक तकनीक से लैस यह स्कूटर क्राउडफंडिंग के जरिये बनाया गया है। Unagi Model Eleven की शुरूआती कीमत $2,440 यानी तकरीबन 1,80,000 रुपये है। वहीं इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के प्रीमियम मॉडल को $2,860 यानी तकरीबन 2,11,999 रुपये की कीमत पर पेश किया गया है।

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।