Aprilia SR 160 कई शानदार फीचर्स और स्पोर्टी लुक के साथ इस डेट में हो रहा लॉन्च, डिटेल देखें

Aprilia SR 160 Scooter को इसी महीने के अंत से डिलीवर करना भी शुरू कर दिया जाएगा। कंपनी का कहना है कि लोग ऑनलाइन व शोरूम  जाकर बुक करा सकते हैं।
 | 
Aprillia scooter 160
Aprilia SR 160 :  भारत में इलेक्ट्रानिक वाहनों की मांग लगातार बढ़ती जा रही है। सरकार भी इलेक्ट्रानिक वाहनों को बढ़ावा दे रही हैं। वहीं, अप्रीलिया कंपनी ने अपनी नई एसआर 160 स्कूटर (Aprilia SR 160 Scooter) लॉन्च करने की तिथि जारी कर दी है। कंपनी का कहना है कि अप्रीलिया स्कूटी को 16 नवंबर को लॉन्च कर दिया जाएगा। शानदार फीचर्स के साथ लॉन्च हो रहे इस स्कूटर की कीमत कंपनी ने एक लाख रुपये से ज्यादा रखी है। वहीं, कंपनी इसमें ट्यूबलेस टायर दे रही है। जिससे पंक्चर होने की स्थिति में समस्या ना हो।

 

अप्रीलिया कंपनी (Aprilia company) के अनुसार स्कूटर की लॉन्चिंग 16 नवंबर को करने के बाद इसी माह के अंत तक डिलीवरी भी शुरू कर दी जाएगी। कंपनी का कहना है कि स्कूटी में को एक दम नए लुक में पेश किया जा रहा है। जो लोगों को पसंद आएगा। बताया जा रहा है कि स्कूटी की ऑनलाइन बुकिंग व डीलरशिप से बुक किया जा सकता है।

 

ये मिलेगें बदलाव

अप्रीलिया कंपनी (Aprilia company) ने स्कूटर के टीचर जारी कर दिए हैं। जिसमें कंपनी ने इसे नए डिजाइन के साथ कई नए फीचर्स दिए हैं। एक्सपर्ट का कहना है कि स्कूटी का फ्रंट लुक पहले के मुकाबले अधिक अग्रेसिव और स्लिम किया गया है। वहीं, हलोजन हेडलाइट यूनिट के स्थान पर पूरी तरह एलईडी लगाई गई है। वहीं, कंपनी इसमें डिजिटल कंसाेल भी दे रही है। वहीं, लोगों की आवश्यकता के अनुसार ब्लूटूथ कनेक्टिविटी फीचर भी दे रही है। कंपनी के अनुसार पहले की तहर सिंगल सीट के स्थान पर बाइक की तरह स्प्लिट बेहतर कुशनिंग दिया जा सकता है। ग्रैब रेल भी पहले से अधिक बड़ा दिया जा सकता है।

Aprillia scootr

Aprilia scooty me अलॉय व्हील्स पर 14 इंच के ट्यूबलेस टायर

कंपनी द्वारा जारी टीजर में देखा जा सकता है कि नई SR 160 में सामने की तरफ टेलीस्कोपिक फोर्क (telescopic fork) जबकि पीछे की तरफ स्प्रिंग-लोडेड सिंगल शॉक एब्जॉर्बर दिया गया है। इसके अलावा स्कूटर के अलॉय व्हील्स पर 14 इंच के ट्यूबलेस टायर (tubeless tire) लगाए गए हैं। जानकारी के मुताबिक, नई अप्रीलिया एसआर 160 को रेड (Aprilia SR 160 Scooter red), व्हाइट, ब्लैक, ग्रे और ब्लू रंग में पेश किया जा सकता है। Read also : अब दोपहिया वाहनों में मिलेगा ऐयरबैग, टक्कर के दौरान 1 सेकेंड से भी कम समय में खुलेगा, पूरी डिटेल देखें

 

इंजन में नहीं होगा बदलाव

कंपनी ने स्पष्ट किया है कि अप्रीलिया  एसआर 160 (Aprilia SR 160 Scooter) के इंजन में किसी प्रकार का बदलाव नहीं किया जा रहा है इंजन पहले की तरह रहेगा। जानकारी के अनुसार इस मौजूदा मॉडल के ही 160.03cc इंजन का इस्तेमाल किया जाएगा जो पहले से ही बीएस6 है। यह इंजन 10.84 बीएचपी पॉवर और 11.6 न्यूटन मीटर टॉर्क प्रदान करता है। भारत में अप्रीलिया SR 160 का मुकाबला अप्रीलिया SXR 160 मैक्सी स्कूटर से होगा। Boom E-Scooter: 1699 में घर ले जाएं ये शानदार E-Scooter, एक चार्ज में चलेगा 200 KM तक
 

 स्पोर्ट्स बाइक सितंबर में हुई थी लॉन्च

अप्रीलिया के वाहनों की मार्केट में अच्छी खासी डिमांड रहती है। जानकारों का मानना है कि कंपनी ने इस स्कूटी की कीमत 1.06 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, पुणे) रखी है। बताया जा रहा है कि  भारत में अप्रीलिया ने सितंबर में RS 660 स्पोर्ट्स बाइक (Aprilia RS 660 SPORT bike)  लॉन्च की है। भारत में इसकी कीमत 13.39 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)  है

aprillia scooter

अप्रीलिया आरएस 660 में मिलेंगे 3 कलर ऑप्शन

अप्रीलिया आरएस 660 को भारत में सीबीयू (CBU) रूट के माध्यम से लाया जा रहा है। अप्रीलिया आरएस 660 तीन रंग विकल्पों में उपलब्ध की गई है जिसमें एपेक्स ब्लैक (Aprilia RS 660 in Apex Black), लावा रेड (Aprilia RS 660 in Lava Red) और एसिड गोल्ड (Aprilia RS 660 in Acid gold) शामिल हैं। इस बाइक में 659cc पैरेलल ट्विन, लिक्विड कूल्ड इंजन लगाया गया है जो 10,500 आरपीएम पर 99 बीएचपी का अधिकतम पॉवर और 8500 आरपीएम पर 67 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क जनरेट करता है। बाइक में स्लिपर क्लच के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है।

 

भारत में यह बाइक होंडा सीबीआर 650आर (Honda CBR 650R), कावासाकी निंजा 650 (Kawasaki Ninja 650) और केटीएम 790 ड्यूक (KTM 790 Duke) को टक्कर दे सकती है। भारत में इसे 13-14 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है। Read Also : Toyota E- SUV से उठा पर्दा, दमदार फीचर्स से बाजार पर कब्जा करेगी यह Electric car, लॉन्चिंग जल्द, देखें

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।