Toyota की ग्लैंजा और अर्बन क्रूजर, अब 45,000 रुपये तक महंगी हो सकती है, जानें लेटेस्ट कीमत

Toyota Glanza : टोयोटा ग्लैंजा की कीमत अब 7.70 लाख से रु. 9.66 लाख रुपये है। 
 | 
Urban Cruiser 2022
टोयोटा किर्लोस्कर (Toyota Kirloskar Motor) मोटर ने भारतीय बाजार में25 ग्लैंजा (Toyota Glanza) और अर्बन क्रूजर (Toyota Urban Cruiser) की कीमतों को अपडेट किया गया है। पिछले महीने, निर्माता ने फॉर्च्यूनर और इनोवा क्रिस्टा की कीमतों में बढ़ोतरी की थी।इस महीने कंपनी ने अपनी हैचबैक और कॉम्पैक्ट एसयूवी की कीमतों में प्राइस हाइक किया है।
हाइब्रिड ट्रिम (Toyota Glanza G Smart Hybrid) को छोड़कर टोयोटा ग्लैंजा के सभी वेरिएंट 21,000 रुपये महंगा कर दिया गया हैं। G हाइब्रिड वैरिएंट  45,000 रुपये ज्यादा महंगी हो जाएगी। र्बन क्रूजर की बात करें तो इसकी कीमत में वेरिएंट 4,400 रुपये से 17,500 रुपये तक की बढ़ोतरी किया जा रहा है।
बेहतरीन बात यह है कि इन दोनों कारों को जल्द ही ओवरहाल किया जाने वाला है। Glanza मारुति बलेनो का रीबैज वर्जन है, जिसे इसी महीने फेसलिफ्ट वर्जन पेश किया जाएगा। अर्बन क्रूजर मारुति विटारा ब्रेजा का रीबैज वर्जन है, जो आने वाले महीनों में नई जनरेशन मॉडल के साथ आएगी।
 Toyota Glanza aur Toyota Urban Cruiser Latest Price
पिछले हफ्ते, टोयोटा अर्बन क्रूजर और ग्लैंजा ने एक लाख सेल का माइलस्टोन हासिल किया है। अभी तक Glanza की कुल 65,000 यूनिट और अर्बन क्रूजर की 35,000 यूनिट्स की बिक्री हो चुकी है। कीमतों में बढ़ोतरी के बाद, टोयोटा ग्लैंजा की कीमत अब 7.70 लाख से रु. 9.66 लाख रुपये है. जबकि अर्बन क्रूजर की कीमत करंट में लगभग 8.88 लाख रुपये से 11.58 लाख रुपये। अपडेट की गई कीमतों के अलावा इन दोनों कारों में और कोई बदलाव नहीं किया गया है।
 Toyota Glanza aur Toyota Urban Cruiser Specification
टोयोटा अर्बन क्रूजर में 1.5-लीटर NA पेट्रोल इंजन है, जो 105 पीएस और 138 NM की पीक पावर और टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। गियरबॉक्स ऑप्शन 5-स्पीड मैनुअल और 4-स्पीड टॉर्क-कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन तक लिमिटेड हैं। AT वेरिएंट पर, एसयूवी को माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम भी मिलता है। अर्बन क्रूजर तीन ट्रिम्स- मिड, हाई और प्रीमियम में उपलब्ध है।
टोयोटा ग्लैंजा दो 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन से लैस है। कार का माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम के साथ इस इंजन का एक डुअल-जेट वर्जन भी है, जो 90 ps और 113 nm का ऑउटपेट देता है।
स्टैंडर्ड वर्जन में मोटर 82bhp का पावर ऑउटपुट और 113Nm टॉर्क जनरेट करती है जबकि हाइब्रिड वर्जन में, इंजन लिथियम-आयन बैटरी के साथ मिलकर काम करता है और इसमें 89bhp पावर आउटपुट और 113Nm का पीक टॉर्क जनरेट होता है. ट्रांसमिशन ऑप्शन में पांच स्पीड मैनुअल और CVT गियरबॉक्स शामिल हैं।

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।