TVS Apache Price Hike : टीवीएस कंपनी ने Apache रेंज की बाइक के दाम बढ़ाए, अब इतने में आएगी अपाचे और RR310 बाइक, देखें

Apache RR310 bike पर कंपनी ने पांच हजार रुपये तक बढ़ा दिए हैं। 
 | 
TVS Apache RR 310
TVS Apache Price Hike :  TVS Motor Company ने अपन उत्पादों की कीमतों में बदलाव किया है। जिसके चलते TVS Apache रेंज की बाइक्स की कीमत बढ़ गई हैं। आप नई TVS Apache खरीदने की सोच रहे हैं तो आपको अब ज्यादा कीमत चुकानी पड़ेगी।
apache
TVS Apache range bike price hike in India.
जानकारी के अनुसार TVS ने बाइक्स की कीमतों में बदलाव की बात कही है। अभी स्कूटर की कीमतों पर किसी प्रकार की जानकारी सामने नहीं आई है। जिसके चलते TVS कंपनी ने हाल ही में अपने आईक्यूब स्कूटर को अपडेट कर बाजार में उतारा है। परंतु इसकी कीमतों में कमी देखी गई है। यह अपवाद जैसा है। read : KWH Bikes : इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के लॉन्च से पहले बुक हो गईं 78 हजार यूनिट, केडब्ल्यूएच बाइक्स कंपनी का है स्कूटर, फीचर्स भी हैं शानदार, देखें
TVS Apache
TVS Apache range bike price hike in India.

इतनी बढ़ा TVS Apache Price

टीवीएस मोटर कंपनी ने TVS Apache रेंजी की बाइक में जरूर बदलाव किया है। अगर देखा जाए तो कंपनी ने 1,200 रुपये से लेकर 5,015 रुपये तक की बढ़ोतरी कर दी है। कंपनी ने लगभग 1 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी की है। वहीं, Apache RR310 की कीमत 2 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखी गई है।  Read also :  Electric Scooter Subsidy Scheme : कक्षा 9 से 12 तक के छात्रों को इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने पर मिल रही 12,000 रुपये की छूट, देखें क्या है स्कीम
tvs rr 310
TVS RR310 bike price hike in India.

इस तरह बढ़ें रेट 

 मॉडल
 कितनी बढ़ोतरी हुई
पहले की कीमत
 नई कीमत
TVS Apache 160 2V (ड्रम/डिस्क) 
 1,200 रुपये
1,12,940 रुपये
1,15,940 रुपये (एक्स-शोरूम)
Apache 160 4V (ड्रम) 
Apache 160 4V (डिस्क)
 Apache 160 4V (ब्लूटूथ) 
Apache 160 4V स्पेशल एडिशन
 1,350 रुपये
 1,21 लाख रुपये
122,350 से ज्यादा 
TVS Apache 180
1,200 रुपये
118,690 रुपये 
1,19,890 रुपये
TVS Apache 200 4V सिंगल एबीएस
1,500 रुपये
138,190 रुपये
1,39,690 रुपये
Apache 200 4V डुअल एबीएस वेरिएंट
1,500 रुपये
143,240 रुपये
1,44,740 रुपये
TVS Raider डिस्क वेरिएंट
1,900 रुपये
90,989 रुपये (एक्स-शोरूम)
92889 रुपये
Apache RR310
5,010 रुपये
2,59,990 रुपये
2,65,000 रुपये

 
TVS Raider bike
TVS raider bike price hike in India.

इतनी है टीवीएस आईक्यूब की कीमत

TVS Motor का TVS iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर है, जिसकी कीमत वास्तव में 1,647 रुपये (ऑन-रोड, दिल्ली) की गिरावट देखी है। बता दें कि TVS iQube की दिल्ली में नई ऑन-रोड कीमत 99,130 रुपये है। ऐसा इसलिए है क्योंकि TVS ने हाल ही में एक अपडेटेड iQube को पेश किया है।

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।