Hyundai cars Discount : Hyundai की इन 3 कारों पर मिल रही 50 हजार रुपये तक की बचत, पूरी डिटेल देखें
कंपनी मई 2022 के लिए यह डिस्काउंट ऑफर्स पेश कर रही है। इन कारों में लिस्ट में दो हैचबैक और एक सेडान है।
Sat, 14 May 2022
| 
Hyundai cars Discount : Hyundai Motor India कई कारों पर छूट दे रही है। कंपनी मई 2022 के लिए यह डिस्काउंट ऑफर्स पेश कर रही है। इन कारों में लिस्ट में दो हैचबैक और एक सेडान है। अगर आप भी हुंडई की कार खरीदने का मन बना रहे हैं तो बजट वाली इन तीन ारों को देख सकते हैं।
आज हम इन तीनों कारों पर कंपनी द्वारा दिए जा रहे डिस्काउंट के बारे में जानकारी देने वाले हैं। जिसमें आपकों तीनों मॉडल पर किस प्रकार का कंपनी द्वारा ऑफर दिया जाना है। हालांकि कंपनी की कई फेमस कार हैँ जिन पर कंपनी अभी डिस्कांउट के बारे में कोई चर्चा नहीं कर रही है।
इन तीन कारों पर मिल रहा ऑफर
-
Hyundai Grand i10 Nios
-
Hyundai Santro
-
Hyundai Aura
Hyundai Santro
सेंट्रो कार अपने समय की प्रचलित कारों में रही है। कंपनी ने इसे फिर से बाजार में उतारा है। कंपनी के हिसाब से सेंट्रो सही सेल हो रही है। कंपनी ने एंट्री लेवल हैचबैक Hyundai Santro पर कुल 28,000 रुपये तक के फायदे दे रही है।
- कैश डिस्काउंट - 15,000 रुपये
- एक्सचेंज बोनस - 10,000 रुपये
- कॉर्पोरेट डिस्काउंट - 3,000 रुपये
जानकारी के अनुसार Hyundai Santro के सभी वेरिएंट्स पर बेस-स्पेक Era और CNG ट्रिम्स के लिए उपरोक्त ऑफर्स दिए जा रहे हैं। CNG वेरिएंट पर कोई कैश डिस्काउंट नहीं मिल रहा है। हालांकि CNG वेरिएंट्स पर एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट डिस्काउंट का लाभ उठाया जा सकता है।

Hyundai Grand i10 Nios
Hyundai Grand i10 Nios पर कुल 48,000 रुपये तक के फायदे दे रही है
- कैश डिस्काउंट- 35,000 रुपये
- एक्सचेंज बोनस- 10,000 रुपये
- कॉर्पोरेट डिस्काउंट - 3,000 रुपये

सभी ऑफर्स Grand i10 Nios के टर्बो वेरिएंट पर उपलब्ध हैं। वहीं दूसरी ओर Grand i10 Nios CNG वैरिएंट पर कंपनी कोई कैश डिस्काउंट नहीं दे रही है, जबकि बाकी ऑफर इस वेरिएंट पर उठाए जा सकते हैं। इस कार को कंपनी 5.39 लाख रुपये से 8.46 लाख रुपये (एक्स-शोरम) के बीच रखी गई है।

Hyundai Aura
कॉम्पैक्ट सेडान Hyundai Aura पर कुल 48,000 रुपये तक के फायदे मिल रहे है।
- कैश डिस्काउंट- 35,000 रुपये
- एक्सचेंज बोनस - 10,000 रुपये
- कॉर्पोरेट डिस्काउंट - 3,000 रुपये

जानकारी क अनुसार Hyundai Grand i10 Nios की तरह ही ये ऑफर्स Hyundai Aura के टर्बो वेरिएंट पर भी लागू किए गए हैं। इस सेडान के अन्य वेरिएंट में समान लाभ मिलते हैं, लेकिन कैश डिस्काउंट 10,000 रुपये का है। इसके साथ ही CNG वेरिएंट्स पर भी कैश डिस्काउंट नहीं दिया जा रहा है।

ये फेमश कार ऑफर्स से बाहर
कंपनी ने अपनी Hyundai Venue, Creta और Hyundai Alcazar जैसी लोकप्रिय मॉडलों को मई 2022 की ऑफर्स लिस्ट से बाहर रखा है। Hyundai Motor India आने वाले समय में और भी डिस्काउंट ऑफर्स के बारे में बता सकती है।