OLA Electric Scooter : ओला कंपनी ने स्कूटर की डिलीवरी 24 घंटे में करने का किया दावा, Ola S1 pro स्कूटर की कीमत भी बढ़ाई, देखें

कंपनी ने बिक्री विंडो शुरू होते ही ओला ने एस1 प्रो की कीमत में भी इजाफा कर दिया है।
 | 
ola
OLA  कंपनी ने स्कूटर बुकिंग वाले ग्राहकों को राहत दी है। कंपनी का कहना है कि वह स्कूटर की डिलीवरी मात्र 24 घंटे के भीतर कर रहे है। इस मामले ओला इलेक्ट्रिक के सीओ ने भी बयान जारी किया है। 

 

ओला इलेक्ट्रिक के सीईओ, भाविश अग्रवाल ने ट्वीट में कहा, "खरीद से अब 24 घंटे से कम समय में डिलीवरी हो रही है! ओला इलेक्ट्रिक की टीम को शुभकामनाएं। अधिकांश ब्रांड जहां स्कूटर के लिए महीनों का इंतजार करवा रही हैं, वहीं ओला केवल 24 घंटे में स्कूटर की डिलीवरी कर रही है।"

ola electric scooter

Ola S1 pro new price 

 जानकारी के अनुसार कंपनी ने बिक्री विंडो शुरू होते ही ओला ने एस1 प्रो की कीमत में भी इजाफा कर दिया है। अब ओला एस1 प्रो 10,000 रुपये महंगी हो गया है। वहीं, रेट बढ़ने के बाद यह स्कूटर 1.40 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर बेचा जा रहा है। वहीं, 15 अगस्बेत 2021 को लॉन्च के समय इसकी कीमत 1.30 लाख रुपये रखी गई थी।

ola

स्कूटर कंपनी पहले स्कूटर की बुकिंग करवा चुके ग्राहकों पहले स्कूटर खरीदने का मौका दे रही है। ओला का कहना है कि स्कूटर की पहले बुकिंग करवा चुके ग्राहकों को ई-मेल के जरिये स्कूटर की कीमत का भुगतान करने और खरीदने की प्रक्रिया पूरी करने का निर्देश दिया जाएगा।

ola front

OLA launched MoveOS 2

  कंपनी ने 'मूवओएस 2' ओएस  लॉन्च किया है। ओला ने अपनी एस1 प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए हाल ही में 'मूवओएस 2' का अपग्रेड दिया है। इस अपग्रेड से स्कूटर में कई नए फीचर्स और एक ईको मोड को जोड़ा गया है। बताया जा रहा है कि ईको मोड में रफ्तार 45 किमी. प्रति घंटा हो जाएगी। जो कि पहले कम थी। कुल मिलाकर ईको मोड पर स्कूटर को 170 किमी. तक चलाया जा सकेगा।

ola scoter

6 घंटे में होती है चार्ज

ओला स्कूटर इन दिनों भारी डिमांड में हैं। शुरूआत में डिलीवरी समस्या और खराब मेनिफेक्चरिंग की शिकायत के बाद भी कंपनी टॉप पर पहुंचने में सफल रही है। बात कही जाए ओला स्कूटर कि तो इसमें इलेक्ट्रिक मोटर 8.5 kW का पीक पॉवर जेनरेट करता है। ओला स्कूटर की बैटरी को 750W की क्षमता के पोर्टेबल चार्जर से तकरीबन 6 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है।

ola

फास्ट चार्ज से मात्र 18 मिनट में ही 75 प्रतिशत चार्ज

कंपनी का कहना है कि स्कूटर की बैटरी को अगर फास्ट चार्जर से चार्ज करते हैं तो मात्र 18 मिनट में 75 प्रतिशत तक चार्ज हो जएगी। जिससे आपकी राइड में भी लंबा ब्रेक नहीं लगेगा। ओला स्कूटर के मॉडल के हिसाब से फुल चार्ज में ola S1 121 किमी. और ola S1 pro 181 किमी. की रेंज प्रदान करता है। वहीं, टॉप स्पीड 90 से लेकर 115 किमी. तक है। 

 

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।