Maruti Alto K10 : 20% डाउन पेमेंट पर मारुति ऑल्टो K10 खरीदते हैं तो आपको बैंक से कितना लेना होगा कर्ज और महीने की कितनी होगी ईएमआई

 मारुति ने 18 अगस्त को अपनी बिल्कुल नई ऑल्टो K10 लॉन्च की। कंपनी ने इस कार को टैगलाइन इंडिया की चल पड़ी दी है। यह मौजूदा मॉडल से बड़ी, बोल्ड और ज्यादा खूबसूरत है।
 | 
MARUTI ALTO
मारुति 2022 Alto K10 ईएमआई कैलकुलेटर: मारुति ने 18 अगस्त को अपनी बिल्कुल नई ऑल्टो के10 (Alto K10) लॉन्च की। कंपनी ने इस कार को टैगलाइन इंडिया की चल पड़ी दी है। यह मौजूदा मॉडल से बड़ी, बोल्ड और ज्यादा खूबसूरत है। हैचबैक नई-जेन K-सीरीज 1.0L डुअल जेट, डुअल VVT इंजन द्वारा संचालित है। नई ऑल्टो K10 की लंबाई 3,530mm, चौड़ाई 1,490mm, ऊंचाई 1,520mm और व्हीलबेस 2,380mm है। साथ ही यह कई सेफ्टी फीचर्स से भी लैस है। इस कार में इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक फोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD), रिवर्स पार्किंग सेंसर के साथ एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) मिलेगा। इसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 3.99 लाख रुपये है। ऐसे में अगर आप इस कार को खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो हम आपको इसके सभी वेरिएंट्स पर 20% डाउन पेमेंट देने के बाद ईएमआई का गणित समझा रहे हैं।Read Also:-5G सर्विस का ऐलान : दिवाली तक मेट्रो सिटीज में मिलेगी, मुकेश अंबानी के ऐलान की कुछ महत्वपूर्ण बातें, पढ़ें डिटेल्स-5जी सर्विस से जियो मार्ट तक…

 

नई ऑल्टो K10 को 6 वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। इसके टॉप वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 5.84 लाख रुपये तक जाती है। ऐसे में इसके किसी भी वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत पर 20% डाउन पेमेंट करने के बाद आपको कितना लोन लेना होगा. इस लोन पर कितना ब्याज देना होगा? कर्ज चुकाते समय आपकी जेब से कितना अतिरिक्त पैसा निकलेगा। इन सब बातों के बारे में बता रहे हैं।

 

ऑटो लोन पर ब्याज दर 7.35% से 8.05% तक
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (SBI) ऑटो लोन पर 7.35% से 8.05% तक ब्याज वसूल रहा है। ये ब्याज दरें 5 साल (60 महीने) से 7 साल (84 महीने) के लिए हैं। यानी आप कार की एक्स-शोरूम कीमत का 20% डाउन पेमेंट करके बाकी रकम का लोन ले सकते हैं। जिसके बाद आप इस कर्ज को आसान ईएमआई पर चुका पाएंगे।

 New Maruti Alto K10 Std (Alto K10 Base Model) Price in India - Features,  Specs and Reviews - CarWale

मारुति ऑल्टो के10 (Alto K10) एसटीडी (ओ) की कीमत 399,000 रुपये एक्स-शोरूम है। इसके 20% डाउन पेमेंट के लिए आपको 79,800 रुपये खर्च करने होंगे। ऐसे में आप 319,200 रुपये का कर्ज 7 साल के लिए 8% की ब्याज दर पर लें। फिर आपको हर महीने 4,975 रुपये की ईएमआई देनी होगी। वहीं, आपको ब्याज के साथ कुल 417,910 रुपये चुकाने होंगे। यानी आपको कुल 98,710 रुपये का ब्याज देना होगा।

 

  • वेरिएंट - ऑल्टो के10 एसटीडी (ओ) (Alto K10 STD (O))
  • एक्स-शोरूम कीमत - 399,000 रुपये
  • 20% डाउन पेमेंट - रु 79,800
  • ऋण राशि - 319,200 रुपये
  • ईएमआई (7 साल) - 4,975 रुपये प्रति माह

Maruti Alto k10 Lxi On-Road Price, Specs , Features & images

Maruti Alto K10 LXI की एक्स-शोरूम कीमत 482,000 लाख रुपये है। इसके 20% डाउन पेमेंट के लिए आपको 96,400 रुपये खर्च करने होंगे। ऐसे में आप 8% की ब्याज दर पर 385,600 रुपये का कर्ज 7 साल के लिए लें। फिर आपको हर महीने 6,010 रुपये की ईएमआई देनी होगी। वहीं, आपको ब्याज के साथ कुल 504,844 रुपये चुकाने होंगे। यानी आपको कुल 119,244 रुपये का ब्याज देना होगा।

 

  • वेरिएंट - ऑल्टो K10 LXI
  • एक्स-शोरूम कीमत - 482,000 रुपये
  • 20% डाउन पेमेंट - 96,400 रुपये
  • ऋण राशि - रु. 385,600
  • ईएमआई (7 साल) - 6,010 रुपये प्रति माह

 MARUTI SUZUKI ALTO K10 VXI Photos, Images and Wallpapers, Colours -  MouthShut.com

Maruti Alto K10 VXI की एक्स-शोरूम कीमत 499,500 लाख रुपये है। इसके 20% डाउन पेमेंट के लिए आपको 99,900 रुपये खर्च करने होंगे। ऐसे में आप 8% की ब्याज दर पर 399,600 रुपये का कर्ज 7 साल के लिए लें। फिर आपको हर महीने 6,228 रुपये की ईएमआई देनी होगी। वहीं, आपको ब्याज के साथ कुल 523,173 रुपये चुकाने होंगे। यानी आपको कुल 123,573 रुपये का ब्याज देना होगा।

 

  • वेरिएंट - ऑल्टो K10 VXI
  • एक्स-शोरूम कीमत - 499,500 रुपये
  • 20% डाउन पेमेंट - 99,900 रुपये
  • ऋण राशि - 399,600 रुपये
  • ईएमआई (7 साल) - 6,228 रुपये प्रति माह

Maruti Alto K10 VXI+ की एक्स-शोरूम कीमत 533,500 लाख रुपये है। इसके 20% डाउन पेमेंट के लिए आपको 106,700 रुपये खर्च करने होंगे। ऐसे में आप 8% की ब्याज दर पर 7 साल के लिए 426,800 रुपये का कर्ज लें। फिर आपको हर महीने 6,652 रुपये की ईएमआई देनी होगी। वहीं, आपको ब्याज के साथ कुल 558,784 रुपये चुकाने होंगे। यानी आपको कुल 131,984 रुपये का ब्याज देना होगा।

 

  • वेरिएंट - ऑल्टो K10 VXI+
  • एक्स-शोरूम कीमत - 533,500 रुपये
  • 20% डाउन पेमेंट - 106,700 रुपये
  • ऋण राशि - 426,800 रुपये
  • ईएमआई (7 साल) - 6,652 रुपये प्रति माह

sonu

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।