यह इलेक्ट्रिक कार सिंगल चार्ज में चलती है 200 किमी., कीमत में Maruti Alto से भी सस्ती, फटाफट चेक करें डिटेल

Electric Car Storm R3 : कंपनी ने इस कार की बुकिंग भी शुरू कर दी है। कंपनी ने इस कार के माइलेज को लेकर भी बड़ा ऐलान किया है।
 | 
Electric Car Storm R3
Electric Car Storm R3 : भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों का बाजार तेजी से बढ़ता जा रहा है। कई कपंनियां भारत में इलेक्ट्रिक दोपहिया और चौपहियां वाहन बेच रहीं है। ऐसे में ण्क कंपनी और धमाल मचा रही है। इस कंपनी की कार मारूति ऑल्टो (Maruti alto) से भी सस्ती पड़ रही है।

 

जानकारी के अनुसार भारत की इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी Storm Motors जल्द लाने वाली है। कंपनी Storm R3 Electric Car लेकर आ रही है। कंपनी ने इस कार की बुकिंग भी शुरू कर दी है। कंपनी ने इस कार के माइलेज को लेकर भी बड़ा ऐलान किया है। also read : कंपनी ने केवल जनवरी महीने में ही बेच डाले इस स्कूटर के 1,43,234 यूनिट, चेक करें स्कूटर में क्या है खास

Electric Car Storm R3

बुकिंग शुरू, डिलीवरी जल्द मिलेगी

जानकारी के अनुसार Storm Motors company ने अपनी कार Storm R3 के लिए बुकिंग शुरू कर दी हैं। कंपनी का कहना है कि कार कि बुकिंग मात्र 10 हजार रुपये में की जा सकती है। लोग कंपनी की वेबसाइट पर जाकर इसे बुक करा सकते हैं। कंपनी ने बताया कि बुकिंग शुरू होने के 4 दिनों में ही 750 करोड़ रुपये की Storm R3 इलेक्ट्रिक कार की बुकिंग की जा चुकी हैं।

Electric Car Storm R3

दिल्ली और मुंबई में होगी डिलीवरी

कंपनी ने Electric Car Storm R3  की डिलीवरी के बारे में भी जानकारी दी है कंपनी का कहना है कि Electric Car Storm R3 की डिलीवरी सबसे पहले दिल्ली एनसीआर और मुंबई में की जाएगी। उसके बाद धीरे-धीरे विस्तार कर दिया जाएगा।   Also read : Bajaj Chetak Electric Scooter : बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर अब 20 शहरों में उपलब्ध, मात्र 2 हजार रुपये में करें प्री-बुकिंग, कीमत सहित पूरी डिटेल जानें

Electric Car Storm R3

इतनी है कीमत

कंपनी के अनुसार Electric Car Storm R3 कार की कीमत 4.5 लाख रुपये रखी है। इसे आप कंपनी की वेबसाइट पर जाकर मात्र 10 हजार रुपये में बुक करा सकते हैं। कंपनी के अनुसार दिल्ली एनसीआर और मुंबई के बाद इसका अन्य राज्यों में विस्तार कर दिया जाएगा।

Electric Car Storm R3

3 पहियों की है कार में सनरूफ

कंपनी ने बताया कि Electric Car Storm R3 कार में 3 पहिए होंगे। कार में 2-डोर और डबल सीटर इलेक्ट्रिक कार है। पूरी तरह से स्वचालित इलेक्ट्रिक कार में सनरूफ भी मिलता है और इसमें 300 लीटर का बूट स्पेस होता है।

Electric Car Storm R3

डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले

 Storm R3 कंपनी के अधिकारियों का कहना है कि कार में पावर विंडो, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वॉयस और जेस्चर कंट्रोल, क्लाइमेट कंट्रोल और जीपीएस नेविगेशन के साथ आता है। इसमें पार्किंग असिस्ट और रिवर्स कैमरा भी है।

Electric Car Storm R3

यह है बैटरी, मोटर की पावर

जानकारी के अनुसार कार में एक 48V इलेक्ट्रिक मोटर द्वारा संचालित है, जो 15kW यानी 20.4PS की पावर और 90Nm का टार्क पैदा करने में सक्षम है। कार फुल चार्ज होने पर 200 KM तक चलेगी। इलेक्ट्रिक कार फुल चार्ज होने में 3 घंटे का समय लेती है और इसकी टॉप स्पीड 80 किमी प्रति घंटा है। इसके साथ 3 साल या एक लाख किलोमीटर तक की गारंटी दी जा रही है।

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।