Ather 450X इलेक्ट्रिक स्कूटर के 4 नए कलर वेरिएंट हुए लॉन्च, सॉफ्टवेयर अपडेट के साथ मिलेंगे ये नए फीचर्स

एथर एनर्जी (Ather 450X) ने 450X इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए कई नए अपग्रेड जारी किए हैं। अब यह शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर चार नए कलर ऑप्शन में भी उपलब्ध होगा। इसके अलावा कंपनी ने सॉफ्टवेयर अपडेट भी जारी किया है।
 | 
Scooter
एथर 450X स्कूटर: इलेक्ट्रिक स्कूटर निर्माता एथर एनर्जी ने 450X इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए कई अपग्रेड पेश किए हैं। इन अपग्रेड की घोषणा एथरस्टैक 5.0 (Atherstack 5.0) और एथर कम्युनिटी डे के मौके पर की गई है। इस दौरान 450X स्कूटर के चार नए कलर वेरिएंट पेश किए गए हैं। वहीं, कंपनी ने स्कूटर के लिए एक सॉफ्टवेयर अपडेट भी जारी किया है। दिल्ली में 450 प्लस की एक्स-शोरूम कीमत  1.37 लाख रुपये से शुरू होगी और 450X की एक्स-शोरूम कीमत 1.60 लाख रुपये से शुरू होगी।Read Also:-उत्तर प्रदेश के इस शहर में ई-साइकिल से सफर होगा आसान, एक जगह से उठाकर दूसरी जगह करदे पार्क, जानिए कब से शुरू हो रहा है प्लान

 

लेटेस्ट अपडेट की बात करें तो एथर 450X में चार नए कलर- ट्रू रेड, कॉस्मिक ब्लैक, साल्ट ग्रीन और लूनर ग्रे शामिल किए गए हैं। वहीं, व्हाइट और स्पेस ग्रे कलर को बरकरार रखा गया है। हालांकि, कंपनी ने इलेक्ट्रिक स्कूटर के डिजाइन में कोई बदलाव नहीं किया है। कॉस्मिक ब्लैक शेड को सीमित संस्करण श्रृंखला 1 से लिया गया है जबकि साल्ट ग्रीन पेंट स्कीम ने मिंट ग्रीन शेड को बदल दिया है जो पहले उपलब्ध था।

 Image

एथर 450: 4 नए रंग जोड़े गए
लूनर ग्रे कलर का शेड मशहूर नार्डो रिंग रेस ट्रैक से लिया गया है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में रेड फिनिश्ड अलॉय व्हील्स के साथ स्पोर्टियर टच मिलता है। एथर 450 रेंज में अब कुल छह रंग विकल्प हैं। एथर एनर्जी के सह-संस्थापक तरुण मेहता ने कहा, "जब हमने 2018 में एथरस्टैक को एथर 450 में लॉन्च किया था, तो यह भारत और यहां तक कि पूरी दुनिया में स्कूटर में पहला सॉफ्टवेयर इंजन था।" उन्होंने कहा कि नए अपडेट के साथ इसे और बेहतर बनाया गया है।
sonu

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।