बबुआ से कहना ट्विटर ही वोट दे देगा, अखिलेश यादव पर सीएम योगी का जोरदार तंज

 | 
yogi
 

UP ASSEMBLY Election: उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने विपक्षी नेताओं को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि कोरोना काल (Corona) में दूसरे दलों के लोग आइसोलेशन में थे, ऐसे में अब समय आ गया है कि आप लोग उन्हें घर में छुपे रहने पर ही मजबूर कर दें। Shri Ramyatra : आज दिल्ली से रामस्थलों के दर्शन को रवाना होगी स्पेशन ट्रेन, कोच के फोटो देख रह जाएंगे दंग

दरअसल सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) पूर्व सीएम अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के गढ़ इटावा (Etawah) पहुंचे थे। यहां योगी ने कहा कि जब आप पर कोई परेशानी आएगी तो सपा, कांग्रेस, बसपा (Congress, SP, BSP) कोई नजर नहीं आएगा। आपने इन्हें पहले भी कई अवसर दिए, लेकिन ये आपकी उम्मीदों पर खरे उतरने में असफल रहे।

योगी ने कहा कि कोरोना काल में मैं अपने सभी जनप्रतिनिधियों के साथ आपके यहां व्यवस्था को मजबूत करने के लिए मौजूद रहा। उन व्यवस्थाओं को परखने के लिए मैं दो-दो बार यहां आया। 

'बबुआ ट्विटर ही वोट भी दे देगा'
योगी सपा मुखिया अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए कहा कि, "कोरोना के संकट काल में विपक्षी राजनीतिक दलों के लोग होम आइसोलेशन में थे, लेकिन बबुआ घर में छुपे हुए केवल ट्विटर पर ही खेलते रहे। उनसे कहना कि बबुआ ट्विटर ही वोट भी दे देगा। अब समय आ गया है जब आप लोग उन्हें घर में ही छुपे रहने पर मजबूर कर दो।"
 

योगी ने आगे कहा कि अपराधियों के संरक्षणदाता प्रदेश के विकास को बाधित करना चाहते हैं। अब वक्त आ गया है कि अपराधियों पर ही नहीं अपराधियों के संरक्षणदाताओं पर कड़ी कार्रवाई करनी पड़ेगी जिससे अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगे। उन्‍होंने कहा, 'पहले जनता का पैसा कब्रिस्तानों की चहरदिवारी पर खर्च किया जाता था, लेकिन वही पैसा जनता की भलाई, उनके विकास कार्यों पर खर्च हो रहा है। पहले की सरकारें सरकारी योजनाओं का लाभ परिवार तक सीमित रखती थीं और माफिया मिलकर जनता का हक खा जाते थे और अब मेरे लिए प्रदेश की 25 करोड़ जनता ही मेरा परिवार है।'

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।