'भगवान कृष्ण उनके सपने में आकर कह रहे होंगे जो कार्य तुम नहीं कर पाए वो बीजेपी ने कर दिया है' : सीएम योगी

अलीगढ़ में रैली कर रहे सीएम योगी। सपा प्रमुख अलिखेश यादव ने कहा था कि भगवान कृष्ण रोज मेरे सपने मे आते हैं।
 | 
cm yogi
UP Assembly Election 2022 : उत्तर प्रदेश विधानसभा में रैलियों का दौर जारी है। नेता एक दूसरे पर आरोप, प्रत्यारोप लगा रहे हैं। बीते सोमवार को सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा था कि भगवान कृष्ण रोज मेरे सपने में आते हैं।

 

अखिलेश यादव के पर निशाना साधते हुए मंगलवार को अलीगढ़ की रैली में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi adityanath) ने कहा कि इस पॉवर प्रोजेक्ट का मैं यहां लोकार्पण कर रहा हूं तो मैं जानता हूं कुछ लोगो को लखनऊ में भगवान कृष्ण सपने में आकर कह रहे होंगे कि अरे अपनी नाकामयाबियों पर अब तो रो जाओ, जो कार्य तुम नहीं कर पाए वो बीजेपी ने कर दिया है।

 

सीएम ने आगे कहा कि  भगवान कृष्ण (Lord Krishna) ने उन्हें ये भी कहा होगा कि जब तुम्हें सत्ता मिली थी तो मथुरा गोकुल बरसाना वृंदावन के लिए कुछ कर नही पाए, बल्कि कंस को पैदा करके जवाहरबाग की घटना कर दिया। read : Ola electric scooter late delivery : ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर की लेट डिलीवरी से ग्राहक नाराज, 31 दिसंबर तक मात्र 111 स्कूटर ही दिए गए

 


उनको भगवान कृष्ण से मतलब नहीं था, वो तो कंस के उपासक थे

योगी ने अखिलेश पर तंज कसते हुए कहा कि उनको भगवान कृष्ण से मतलब नहीं था, वो तो कंस के उपासक थे, तभी जवाहरबाग (Jawahar baag insident) की घटना हुई जिसमें एसपी मुकुल द्विवेदी (SP Mukul Dwivedi) शहीद हुए। वही मथुरा जिला (Mathura district) था जहां कोसीकलां का पहला दंगा हुआ था। जवाहरबाग की घटना उसी जिले में हुई थी। मुजफ्फरनगर के दंगे (Muzaffarnagar riots) और अलीगढ़ का विवाद कौन भूला होगा।

 

दंगा नहीं गन्ना पैदा हो रहा

सीएम योगी ने भाषण में कहा कि पिछले 5 सालों में हमारे जनप्रतिनिधियों, पुलिस ने जो काम किया उसका परिणाम है उत्तर प्रदेश दंगा मुक्त हो गया है। आज प्रदेश में दंगा नहीं गन्ना पैदा होता है।

cm yogi

जो कहा वो किया

सीएम योगी ने अलीगढ़ रैली (cm yogi aligarh railly) को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा ने आतंकवाद खत्म करने की बात कही थी। पीएम मोदी और अमित शाह ने कश्मीर से धारा 370 हटा दी। सीएम योगी ने कहा कि फर्क साफ है जो कहा वो किया। सीएम ने कहा कि जब भी लूट करने वालों पर बुलडोजर चलता है तो सबसे ज्यादा परेशानी सैफई में बैठे लोगों को होती है, इटली वाले भाई-बहन को होती है।

 

dr vinit

ये कहा था अखिलेश यादव ने

अखिलेश यादव ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘भगवान श्रीकृष्‍ण मेरे भी सपने में आते हैं और कल भी आए थे, रोज आते हैं और कहते हैं कि समाजवादी सरकार बनने जा रही है। ’’उन्होंने कहा कि भाजपा अक्सर रामराज्य की बात करती है लेकिन असल में समाजवाद का रास्ता ही रामराज्य का रास्ता है। उन्होंने कहा, "समाजवाद का रास्ता ही रामराज्य का रास्ता है। जिस दिन पूरी तरह से समाजवाद लागू हो जाएगा उसी दिन से रामराज्य शुरू हो जाएगा।"

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।