UP Assembly Elections से पहले BJP का बड़ा दांव, हुआ निषाद पार्टी से गठबंधन; अपना दल भी साथ

प्रेस कॉन्फ्रेंस में बीजेपी BJP प्रदेश प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान ने UP assembly elections में गठबंधन का किया एलान, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह के साथ-साथ निषाद पार्टी के संजय निषाद भी रहे मौजूद
 | 
BJP

news shorts

उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा ने बड़ा दांव खेलते हुए विपक्षी दलों के लिए मुश्किल खड़ी कर दी है। भाजपा के यूपी चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र सिंह ने 2022 चुनाव के लिए निषाद पार्टी से गठबंधन का एलान कर दिया है।बीजेपी और निषाद पार्टी की तरफ से आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में धर्मेंद्र प्रधान और निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद ने बताया कि यूपी चुनाव (UP Election 2022) के लिए भारतीय जनता पार्टी और निषाद पार्टी मिलकर चुनाव लड़ेंगे। उन्होने कहा कि इसके अलावा अपना दल भी हमारे साथ है। 

 

whatsapp gif

प्रेस कॉन्फ्रेंस में बीजेपी प्रदेश प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह के साथ-साथ निषाद पार्टी के संजय निषाद भी शामिल थे। इस दौरान धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि, '2022 चुनाव की तैयारी बीजेपी ने शुरू कर दी है और मैं पिछले 3 दिन से यूपी में हूं, निषाद पार्टी के साथ हमारा गठबंधन और मजबूत होगा। 2022 का विधानसभा चुनाव हम मिलकर मजबूती से लड़ेंगे। ये गठबंधन बीजेपी, निषाद पार्टी और अपना दल का है।' Read Also : CBI ने संभाली अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरि की मौत की जांच, टीम गठित

 

हालांकि इस प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद ने कहा था कि वह बीजेपी में विलय नहीं करेंगे और निषाद पार्टी अलग से अपने पार्टी चिन्ह से चुनाव लड़ेगी, लेकिन बाद में एक मीटिंग में निषाद पार्टी और बीजेपी के बीच गठबंधन को लेकर सहमति बन गई। यह भी जानकारी सामने आई थी कि जितिन प्रसाद, संजय निषाद और बेबी रानी मौर्य सहित एक और नाम पर चर्चा चल रही है जिनको MLC बनाया जा सकता है। Read ALso : भारत में पहले से कम बच्चे पैदा कर रहे मुस्लिम फिर भी 60 साल में आबादी 4% बढ़ी, इतनी ही हिंदू आबादी घटी

 

Shudh bharat

सहयोगी दलों को मिलेंगी सम्मानजनक सीटें

धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि 'जनता को पीएम मोदी और सीएम योगी के काम पर पूरा भरोसा है, इसलिए पीएम मोदी और सीएम योगी के नाम पर ही बीजेपी गठबंधन यूपी चुनाव लड़ेगा। गठबंधन में शामिल निषाद पार्टी और अपना दल को कितनी सीटें मिलेंगी? इस पर धर्मेंद्र प्रधान ने कहा, 'सीएम योगी हमारे नेता हैं, सहयोगी दलों की सीटें सम्मान जनक होंगी।' Read also : खुफिया एजेंसियों ने किया अलर्ट जारी! ISI ने भारत में भेजे अफगानी आतंकी! त्योहारों पर हो सकता है बड़ा आतंकी हमला।

 

ortho

अब्बाजान, चाचाजान पर मत जाइए, काम देखिए

प्रेस कॉन्फ्रेंस में अन्य सवालों का जवाब देते हुए धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि किसानों की नाराजगी चर्चा का विषय हो सकता है, लेकिन सरकार ने कृषि क्षेत्र में काफी काम किया है। उन्होंने कहा कि सरकार किसानों की आमदनी दोगुनी करने की दिशा में काम कर रही है। चुनाव से पहले हो रही विभिन्न टिप्पणियों पर प्रधान ने कहा, 'अब्बाजान, चचाजान पर मत जाइए, विकास के काम में किसी की जाति या धर्म नहीं देखा गया।' जातिगत जनगणना पर सरकार को घेर रहे विपक्ष के सवालों पर प्रधान ने कहा कि इसके हर कानूनी पहलू पर विचार किया जा रहा है।

 

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।