Flipkart Wholesale दे रहा 2 लाख तक इंटरेस्‍ट फ्री लोन; जानिए कौन-कौन उठा सकता है फायदा 

Flipkart Wholesale की स्‍कीम की मदद से किराना दुकानदारों (kiranas) और रिटेलर्स (retailers) को अपनी वर्किंग कैपिटल की जरूरत को पूरा करने और अपना कारोबार बढ़ाने में मदद मिलेगी। 

 

फ्लिपकार्ट होलसेल (Flipkart Wholesale) ने एक नई क्रेडिट स्‍कीम शुरू की है। इस स्‍कीम से किराना दुकानदारों (kiranas) और रिटेलर्स (retailers) को अपनी वर्किंग कैपिटल की जरूरत को पूरा करने और अपना कारोबार बढ़ाने में मदद मिलेगी। फ्लिपकार्ट होलसेल, वॉलमार्ट के ओनरशिप वाली कंपनी फ्लिपकार्ट की डिजिटल B2B (बिजनेस टू बिजनेस) मार्केटप्लेस है। कंपनी की इस स्‍कीम के मुताबिक, कारोबारी 2 लाख रुपये तक का लोन बिना ब्‍याज के ले सकते हैं। Read ALso: IDFC FIRST BANK में खोलिए बचत खाता और लीजिए 66% ज्यादा ब्याज, Credit Card भी लाइफटाइम फ्री

14 दिन तक बिना ब्‍याज लोन

कंपनी ने कहा है कि फ्लिपकार्ट होलसेल की क्रेडिट स्‍कीम आईडीएफसी फर्स्ट बैंक (IDFC FIRST Bank) के साथ साझेदारी में किराना दुकानदारों को मिलेंगी. इसमें 'ईजी क्रेडिट' भी शामिल है। यह देश में किराना की घरेलू दिक्‍कतों का हल करने के लिए की गई पहल है। इन नए ऑफर्स में किराना दुकानें आईडीएफसी फर्स्‍ट बैंक और अन्य फिनटेक इंस्‍टीट्यूशंस के साथ साझेदारी में एंड-टू-एंड डिजिटल ऑनबोर्डिंग के जरिए जीरो लागत पर लोन ले सकती हैं। इस स्‍कीम में 5,000 रुपये से 2 लाख रुपये तक का लोन दिया जाएगा, इसमें 14 दिन तक ब्‍याज नहीं देना होगा। यानी, इंटरेस्‍ट फ्री पीरियड 14 दिन तक का होगा। Read Also : Big savings on groceries made easy, thanks to bigbasket!

B2B रिटेल इकोसिस्‍टम को होगा फायदा

फ्लिपकार्ट होलसेल के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट एंड हेड आदर्श मेनन ने कहा कि कंपनी का गोल किराना और रिटेलर्स के लिए कारोबार को आसान बनाना और उनकी ग्रोथ में मदद करना है। उन्होंने कहा, "हमारा मानना है कि हमारी नई क्रेडिट स्‍कीम उन लोकल दिक्‍कतों को दूर करने के लिए तैयार की गई है, जिनका सामना भारत में किराना दुकानें करती हैं। इससे उन्हें अपने कैश फ्लो मैनेजमेंट करने और हमारे प्‍लेटफॉर्म पर अपने खरीद के अनुभव को बेहतर बनाने में मदद मिलेगी। इससे पूरे बी2बी रिटेल इकोसिस्‍टम को डिजिटलाइजेशन का फायदा होगा।''  Read Also : डाउनलोड कीजिए Frenzi, एक ही एप में OTT सब्सक्रिप्शंस के साथ ही शाॅपिंग और रिचार्ज का भी मजा

फ्लिपकार्ट होलसेल के 15 लाख से ज्‍यादा मेम्‍बर

फ्लिपकार्ट होलसेल के देशभर में 15 लाख से ज्‍यादा मेम्‍बर है। इसमें किराना दुकानदार, रिटेलर्स,  होटल्‍स, रेस्‍टोरेंट्स, कैफेटेरिया और ऑफिसेस और इंस्‍टीट्यूशंस शामिल हैं. भारत के किराना स्टोर देश के रिटेल सेगमेंट में दो-तिहाई से अधिक का कंट्रीबयूशन करते हैं। यह ट्रेडिशनल ट्रेड अब रिटेल फॉर्मेट और बिजनेस मॉडल के रूप में डेवलप हो रहा है। Read Also : JIO : एक बार 1999 रुपये करें खर्च और फिर दो साल तक अनलिमिटेड कॉल और डाटा का लें मजा