इस सर्दी कोरोना से होंगी 22 लाख मौत! यूरोप में तेजी से बढ़ रहे संक्रमण को देखते हुए WHO ने दी चेतावनी

WHO के मुताबिक नवंबर से लेकर मार्च 2022 तक यूरो के 53 देशों में से 49 देशों में कोरोना के गंभीर मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ सकती है

 
 चीन से निकली कोरोना (Corona Pandemic) नाम की आफत ने एक बार फिर से खतरनाक रूप अख्तियार कर लिया है। दुनिया के कई हिस्सों में एक बार फिर यह महामारी कहर बरपा रही है। यूरोप में भी काेरोना के कारण (Corona In Europe) हाहाकार मचा हुआ है। जर्मनी, ऑस्ट्रिया समेत कई देशों में रोजाना बड़ी संख्या में नए संक्रमित (New Covid case in Europe) मिल रहे हैं वहीं मौत का आंकड़ा भी डरा रहा है। उधर WHO का कहना है कि अगर यही हाल रहा तो इस सर्दी के मौसम में यूरोप महाद्वीप पर करीब 22 लाख मौते हो सकती है।

 

यूरोप में कोरोना की रफ्तार को देखते हुए डब्ल्यूएचओ ने कहा है कि आने वाले महीनों में लगभग 7 लाख लोग कोरोना के कारण अपनी जान गंवा सकते हैं। डब्ल्यूएचओ के मुताबिक नवंबर से लेकर मार्च 2022 तक यूरो के 53 देशों में से 49 देशों में कोरोना के गंभीर मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ सकती है, जिससे आईसीयू में एक बार फिर तनाव हो सकता है, इसी के साथ इस दौरान करीब 22 लाख लोगों की जान जा सकती है। Read Also : शानदार ऑफर! शराब की खरीदी पर यहां मिल रहा 10% डिस्काउंट, कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लगी होनी जरूरी

 

क्यों बढ़ रहे हैं कोरोना के मामले?

WHO की मानें तो कोरोना यूरोप और मध्य एशिया में होने वाली मौतों की अहम और बड़ी वजह बना हुआ है। यूरोप में कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी डेल्टा वेरिएंट, टीकाकरण में कमी और मास्क न पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग जैसी चीजों में लापरवाही बरतने के चलते देखी जा रही है, जिसमें टीकाकरण, सामाजिक दूरी, फेस मास्क का उपयोग और हाथ धोना शामिल है। Read Also : UP Assembly Election 2022 : सपा ने रालोद को दीं 40 सीटें, मेरठ समेत इन जिलों पर रालोद उतारेगी प्रत्याशी

 

डब्ल्यूएचओ के आंकड़ों के अनुसार, पिछले सप्ताह कोविड से संबंधित मौतें बढ़कर लगभग 4,200 प्रति दिन हो गईं, जबकि सितंबर के आखिर में ये आंकड़ा 2,100 था। डब्ल्यूएचओ यूरोप के क्षेत्रीय निदेशक हैंस क्लूज ने एक बयान में कहा, “यूरोप और मध्य एशिया में कोविड-19 की स्थिति बहुत गंभीर है। हम आगे एक चुनौतीपूर्ण सर्दी का सामना कर रहे हैं.” इससे बचने के लिए उन्होंने वैक्सीन प्लस अप्रोच अपनाने की अपील की है।

 

भारत में कोरोना की स्थिति

वहीं भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 7,579 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जो पिछले 543 दिनों में सबसे कम हैं। देश में कुल संक्रमितों की संख्या 3,45,26,480 पर पहुंच गई है। देश में इस वक्त एक्टिवक केस की संख्या 1,13,584 रह गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक पिछले 24 घंटे के दौरान देश में कोरोना के कारण 236 लोगों की मौत हुई है, जिसमें अकेले केरल में हुईं 75 मौतें शामिल हैं। केरल में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3,698 नए मामले दर्ज किए गए हैं।