एयपोर्ट के पास ड्रोन से हमला, 3 टैंकर तबाह हुए, आतंकवादी संगठन ने ली जिम्मेदारी
drone attack at UAE : ईरान समर्थित हूती विद्रोहियों ने यह हमला किया।
Jan 17, 2022, 15:55 IST
आतंकवादियों ने एयरपोर्ट पर ड्रोन से हमला कर दिया है। जिसमें तीन गैस के टैंकर तबाह हो गए है। घटना में एक आतंकी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी ली है। पूरे मामले में इंटेलीजेंस की टीम लग गई है। वहीं, सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है।
जानकारी के अनुसार आबू धाबी ऐयरपोर्ट पर हमला हुआ है। बताया जा रहा है कि मन के ईरान समर्थित हूती विद्रोहियों ने यह हमला किया। जिसमें तीन गैस के टेंकरों में ब्लॉस्ट हुआ है।
3 टैंकरो में विस्फोट
समाचार एजेंसी एएफपी ने अबू धाबी पुलिस के हवाले से दी है। स्थानीय मीडिया का कहना है कि सबसे पहले मुसाफ्फा इलाके में पेट्रोलियम गैस ले जा रहे 3 टैंकरों में विस्फोट हो गया।
ड्रोन से किया गया हमला
जिसके बाद अबू धाबी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (Abu Dhabi International Airport) के नए निर्माण स्थल तक आग की लपटें पहुंच गईं। लेकिन इससे एयरपोर्ट को ज्यादा नुकसान नहीं पहुंचा है।