Python Attack In Toilet : टॉयलेट सीट में था अजगर, शख्स जैसे ही सीट पर बैठा किया प्राइवेट पार्ट पर हमला, अचानक हुए हमले से शख्स का हुआ बुरा हाल 

शख्स का कहना है कि जैसे ही वह टॉयलेट सीट पर बैठा, सांप ने उसके प्राइवेट पार्ट पर हमला कर दिया। जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया। इसके बाद उसने एक पोस्ट लिखकर पूरी जानकारी दी है कि कैसे उसने हिम्मत दिखाई और सांप से कैसे छुटकारा पाया।
 
थाईलैंड से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक शख्स को टॉयलेट में अजगर सांप ने काट लिया। हैरान करने वाली बात ये है कि ये घटना उस वक्त हुई जब वो टॉयलेट की सीट पर बैठा हुआ था। पीड़ित का नाम थानत थांगतेवानन है, जब वो टॉयलेट के लिए सीट पर बैठा तो उसके प्राइवेट पार्ट में तेज दर्द होने लगा। वो काफी डर गया। इस शख्स ने खुद बताया है कि उसके साथ क्या, कब और कैसे हुआ! READ ALSO:-नोएडा : पोस्टमार्टम हाउस बना अय्याशी घर, महिला के साथ आपत्तिजनक वीडियो हुआ था वायरल; सफाई कर्मचारी समेत 2 गिरफ्तार

 

न्यूयॉर्क पोस्ट के मुताबिक, थांगतेवानन नाम के इस शख्स ने बताया, मैं सीट पर बैठा था और मुझे लगा कि कोई चीज मुझे काट रही है। इसके बाद मैं जल्दी से खड़ा हुआ, चेक किया तो सीट के नीचे 12 फीट लंबा अजगर था। उसने मेरे प्राइवेट पार्ट पर काट लिया, जिससे खून बह रहा था। 

allowfullscreen allowfullscreen

शख्स ने बताया कि अजगर ने उसे बहुत कसकर पकड़ लिया था, जिसके बाद वो टॉयलेट ब्रश से अजगर के मुंह पर वार करने लगा। इसके बाद सांप ने उसके प्राइवेट पार्ट को छोड़ दिया और उसकी जान बच गई। इस शख्स ने सांप को ब्रश से इतना पीटा कि वह मर गया। इसके बाद उसने पड़ोसियों से मदद मांगी, जो उसे अस्पताल ले गए।

 

अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने जांच की और पाया कि सांप जहरीला नहीं था। इसलिए घबराने की जरूरत नहीं है। शख्स के शरीर पर कोई बड़ा घाव नहीं था, इसलिए टांके नहीं लगे। उसे टिटनेस का इंजेक्शन देने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। शख्स ने खुद फेसबुक पोस्ट में लिखा कि अब वह ठीक है।

 

थानत थांगतेवानन की पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है, जिस पर हजारों लोगों ने प्रतिक्रिया दी है। एक ने लिखा कि यह सुनने के बाद मैं शौचालय भी नहीं जा पाऊंगा। दूसरे ने लिखा कि शौचालय से सांप निकलना आम बात हो गई है लेकिन ऐसी घटना के बारे में पहली बार सुन रहा हूं। एक और ने लिखा कि अब शौचालय जाने के बाद पहले सांप को खोजना पड़ेगा, उसके बाद ही हम तरोताजा हो पाएंगे। एक ने लिखा कि आपने बहुत हिम्मत दिखाई है, इस समय में लोगों को हार्ट अटैक आ जाता है।