New Zealand: मॉल में ISIS ने किया आतंकी हमला, 6 लोग घायल; ऑफिसर्स ने एक मिनट के अंदर ही हमलावर को किया ढेर

New Zealand के ऑकलैंड के न्यू लिन कस्बे में बने काउंटडाउन सुपरमार्केट में एक हमलावर ने चाकूबाजी (ISIS-Inspired terrorist attack) की।

 
supermarket stabbing attack in Auckland : न्यूजीलैंड (New Zealand) में शुक्रवार को आतंकवादी हमला (terrorist attack) हुआ है। बतााया जा रहा है कि यहां ऑकलैंड के न्यू लिन कस्बे (New Lynn Town) में बने काउंटडाउन सुपरमार्केट में एक हमलावर ने चाकूबाजी (ISIS-Inspired terrorist attack) की। इस हमले में 6 लोग घायल हो गए हैं, जबकि 3 की हालत नाजुक बनी हुई है। वारदात दोपहर 2:40 बजे हुई। ऑफिसर्स ने एक मिनट के अंदर ही हमलावर को ढेर कर दिया। Read Also : UP में शिक्षकों व उनके परिजनों को वैक्सीन लगवानी होगी जारूरी, सरकार ने जारी की गाइडलाइन

 

प्रधानमंत्री बोलीं, यह आतंकी हमला

पहले पुलिस अधिकारियों ने इसे रैंडम अटैक बताया था, लेकिन न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जेसिंडा अर्डर्न (Jacinda Ardern) ने इस वारदात को आतंकी हमला बताते हुए कहा कि हमलावर आतंकवादी संगठन ISIS से प्रेरित था। प्रधानमंत्री ने बताया कि कई एजेंसियों को हमलावर के बारे में जानकारी थी। मुझे खुद भी उसके बारे में पता था। PM ने हमलावर को श्रीलंकाई नागरिक बताते हुए  कहा कि वह 2011 में न्यूजीलैंड आया था, उस पर 2016 से नजर रखी जा रही थी, लेकिन कानूनी दायित्वों के कारण अधिकारी उसे जेल में नहीं डाल सके। 

 

 

मॉल के अंदर भीड़ बदहवास दौड़ रही थी

मॉल के अंदर हुए अटैक का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। वीडियो में एक व्यक्ति को चाकू लेकर हमला करते हुए देखा जा सकता है। इस दौरान लोग खुद को बचाने के लिए बदहवास दौड़ रहे हैं। वहीं, मॉल की ओर से हमले को लेकर फेसबुक पर बयान जारी किया गया है। इसमें कहा गया है कि हालात अब पुलिस के कंट्रोल में है और उनके साथ पूरा सहयोग किया जा रहा है। मॉल को बंद कर दिया गया है।

 


2019 में न्यूजीलैंड की मस्जिद में अंधाधुंध फायरिंग हुई

इससे पहले मार्च, 2019 में न्यूजीलैंड की अल-नूर और लिनवुड मस्जिद में नमाज के दौरान लोगों पर अंधाधुंध फायरिंग हुई थी। इस हमले में 51 लोगों की मौत हो गई। इनमें 8 भारतीय भी शामिल थे। पुलिस ने हमले के 21 मिनट बाद ही हमलावर को गिरफ्तार कर लिया था। हमलावर ने इस घटना का लाइव वीडियाे फेसबुक पर भी शेयर किया था।