फिर लौटा लॉकडाउन : 6 मरीज मिलते ही Lanzhou में 40 लाख लोग घर में कैद, कई अन्य शहरों में भी लगीं पाबंदियां
नेशनल हेल्थ कमीशन ने चेतवानी दी है कि यदि अभी सख्त कदम नहीं उठाए गए तो हालत और ज्यादा बिगड़ जाएंगे, जिसे देखते हुए चीन की सरकार ने Lanzhou शहर में सख्त LockDown लगा दिया है।
Oct 26, 2021, 17:24 IST
LockDown In China's Lanzhou City Over Covid-19 Infection: दुनिया को कोरोना वायरस जैसी जानलेवा महामारी देने वाले चीन में एक बार फिर कोरोना संक्रमण (China Me Corona) फैल गया है। बीते एक हफ्ते में चीन के करीब 11 राज्यों में कोविड इन्फेक्शन फैल गया है। बिगड़े हालातों को देखते हुए चीन के उत्तर-पश्चिमी शहर लान्झोउ में लॉकडाउन (Lockdown In China) लगा दिया गया है, जबकि कई राज्यों में स्कूलों, हवाई यात्रा, हाेटलों व सार्वजनिक स्थलों और टूरिस्ट स्पॉट पर भी पाबंदी लगा दी गई है। Read Also : Best Selling bike : 30 दिन में 2.77 लाख लोगों ने खरीदी यह बाइक, कीमत 65000 रुपये से भी कम
6 मामले मिलते ही लगाया लॉकडाउन
दरअसल चीन में बीते 24 घंटे में कोरोना के 29 नए मामले सामने आए हैं, जिनमें से सर्वाधित 6 केस लान्झोउ में मिले हैं। चीन के नेशनल हेल्थ कमीशन ने चेतवानी दी है कि यदि अभी सख्त कदम नहीं उठाए गए तो आने वाले दिनों में हालत और ज्यादा बिगड़ जाएंगे, जिसे देखते हुए चीन की सरकार ने लान्झोउ शहर में सख्त लॉकडाउन लगा दिया है। इसके बाद से इस शहर के 40 लाख लोगों को घराें से बाहर निकलने की इजाजत नहीं है। इतना ही नहीं स्थानीय लोगों को अपने पड़ोसियों से मिलने की भी इजाजत तक नहीं है। प्रशासन के मुताबिक लोगों को सिर्फ इमरजेंसी में ही घर के बाहर निकलने की इजाजत दी गई है। वहीं किसी को भी शहर छोड़ने की अनुमति नहीं है। स्थानीय प्रशासन का कहना है कि लांझू में जरूरी सामान व मेडिकल सुविधाओं की आपूर्ति की व्यवस्था की गई है।
अन्य शहरों में भी पाबंदियां
इसके अलाव चीन के कई अन्य शहरों और राज्यों में भी कई तरह की पाबंदियां लगा दी गई हैं। टूरिस्ट स्पॉट्स पर आवाजाही रोक दी गई है। इससे पहले 20 अक्तूबर को चीन के दो उत्तरी क्षेत्रों में लॉकडाउन लगा था। वहीं चीन के मंगोलिया में भी नौ मरीज सामने आए थे मंगाेलिया के एजिन में भी संक्रमण काफी बढ़ रहा है, ऐसे में यहां भी लोगों को घरों में ही रहने के आदेश दिए गए हैं। एजिन की आबादी 35,700 है।
बीजिंग में एंट्री के लिए दिखानी होगी कोविड नेगेटिव रिपोर्ट
चीन में कोविड के खतरे को देखते हुए बीजिंग में लोगों की एंट्री के लिए भी नए नियम बना दिए गए हैं। यहां आने के लिए 2 दिन पुरानी कोविड नेगेटिव रिपोर्ट दिखानी होगी। इसके अलावा बीजिंग में आने वाले लोगों को 2 हफ्ते निगरानी में रहना होगा। बता दें कि बीजिंग में सक्रमितों की संख्या 21 पहुंच चुकी है। बता दें कि चीन में इस समय 643 एक्टिव केस हैं।