लिथुआनिया ने दिया China को करारा जवाब, चीन ने अंजाम भुगत लेने की दी थी धमकी
चीन ने बाल्टिक देश लिथुआनिया (baltic country Lithuania) को अंजाम भुगने की धमकी दी थी। जिसके बाद लिथुआनिया ने चीन (China)से अपने राजदूत को वापस बुला लिया है। यह चीन को लिथुआनिया द्वारा करारा जवाब माना जा रहा है।
Updated: Sep 3, 2021, 20:31 IST
लिथुआनिया (Lithuania) ने ताइवान(Taiwan) को राजधानी विलिनियस (Vilnius capital of Lithuania) में अपने नाम से कार्यालय खोलने की इजाजत देने के बाद शुक्रवार को चीन से अपने राजदूत को बुला लिया। बता दें कि ताइवान और लिथुआनिया ने जुलाई में कार्यालय खोलने पर सहमति जताई थी। चीन (China)ने पिछले महीने लिथुआनिया से अपने राजदूत को वापस बुला लिया था। इस कार्यालय का नाम चीनी ताइपे की बजाय ताइवान के नाम पर होगा। गौरतलब है कि चीन की नाराजगी के डर से कई देशों में ताइवान को चीनी ताइपे कहा जाता है।
लिथुआनिया (Lithuania) के विदेश मंत्रालय ने कहा कि राजदूत डियाना मिकएविसिएन(Ambassador Dianna Mickavician) को 'चीन सरकार के 10 अगस्त के बयान के बाद विचार-विमर्श के लिये बीजिंग(Beijing) से बुलाया लिया गया है।' पिछले महीने चीन ने लिथुआनिया से अपने राजदूत को वापस बुलाकर बाल्टिक देश (baltic country Lithuania) से 'उसके गलत निर्णय को सुधारने व इससे हुए नुकसान की भरपाई के लिये कदम उठाने और फिर कभी गलत मार्ग पर नहीं चलने के लिए कहा था।' बयान में लिथुआनिया से कहा गया था कि यदि उसने कार्यालय खोलने की अनुमति दी तो उसे इसका अंजाम भुगतना पड़ सकता है। हालांकि इसके अलावा चीन ने और कोई जानकारी नहीं दी थी। read more : New Zealand: मॉल में ISIS ने किया आतंकी हमला, 6 लोग घायल; ऑफिसर्स ने एक मिनट के अंदर ही हमलावर को किया ढेर।
चीन के दवाब के चलते केवल15 देशों से ही हैं ताइवान के राजनयिक संबंध
लिथुआनिया के विदेश मंत्रालय ने चीन के कदम पर खेद व्यक्त करते हुए जोर देकर कहा कि वह 'एक चीन' के सिद्धांत का सम्मान करता है, लेकिन वह ताइवान के साथ पारस्परिक रूप से लाभप्रद संबंध विकसित करने के लिए तैयार है, जैसे कि अन्य कई देश कर चुके हैं। चीन का कहना है कि ताइवान उसका हिस्सा है और उसके पास राजनयिक पहचान नहीं है। हालांकि फिर भी ताइवान व्यापार कार्यालयों के जरिए अमेरिका और जापान समेत सभी प्रमुख देशों से अनौपचारिक संबंध रखता है। इन कार्यालयों को वास्तव में उसका दूतावास माना जाता है। चीन के दबाव के चलते ताइवान केवल 15 देशों के साथ ही राजनयिक संबंध हैं। read alos : अफगानिस्तान में मिशन खत्म, अब किसी देश में आर्मी बेस नहीं बनाएंगे, लेकिन ISIS से हिसाब अभी बाकी: जो बाइडन।