कर्ज़ में डूबा पाकिस्तान, श्रीलंका की राह पर: IMF के सामने फैलाए हाथ

 

भारत के पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान (Pakistan) के हालात बदतर होते जा रहे है। महंगाई के मार से पाकिस्तान की जनता त्रस्त हो चुकी है। इसी बीच पाकिस्तान सरकार ने पेट्रोल डीजल के दामों में 30 रुपयो की बढ़ोतरी की है। दरअसल IMF (International Monetory Fund) से मदद पाने के बदले पाकिस्तान सरकार (Pakistan Goverment) को तेल के दामों में बढ़ोतरी करनी पड़ी। पाकिस्तानी वित्त मंत्री मिफ्ताह इस्माइल ने गुरुवार को दामों में बढ़ोतरी की घोषणा की।

 

इमरान खान ने बोला सरकार पर हमला

पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) ने पेट्रोलियम प्रोडक्ट्स पर हुई बढ़ोतरी के बाद सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने ट्वीट्स कर पाकिस्तानी सरकार (Pakistan Goverment) पर निशाना साधा और भारत की प्रशंसा भी की। खान ने ट्विटर पर लिखा,''देश पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 20%/ 30 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी के साथ विदेशी लोगो की कीमत चुकाना शुरू कर रहा है। यह इतिहास की सबसे बड़ी दाम बढ़ोतरी है।"

 

महंगाई के बाद इतने हुए पेट्रोलियम प्रोडक्ट्स के दाम

पेट्रोल 180 रुपये / लिटर
डीजल 174 रुपये / लिटर
केरोसीन 156 रुपये / लिटर
लाइट डीजल 148 रुपये / लिटर
पाकिस्तानी रुपयों के अनुसार                    

 

 

 

 

 

आतंकवादियों को पनाह देने वाला Pakistan खुद ढूंढ रहा पनाह

पाकिस्तान (Pakistan) के राजनेता से लेकर कई प्रसिद्ध बड़े लोग आतंकवादियों को पनाह देने में व्यस्त रहते है। लेकिन वे पाकिस्तान की आर्थिक स्थिति को संभालने के लिए आज असफल है। बता दें की पाकिस्तान ने आंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष से मदद की गुहार की है। 26 मई को पाकिस्तान और IMF के बीच हुई बैठक में 900 मिलियन डॉलर के कर्ज के लिए सहमति बनी है, लेकिन इसके लिए IMF ने पाकिस्तान के सामने फ्यूल और बिजली पर दी जा रही सब्सिडी को खत्म करने की शर्त रखी है। read more. Aashram 3 Trailer: 3 जून को आ रहा है बाबा निराला, आस्था के नाम पर पाखंड की खुलेगी पोल!

पेट्रोलियम प्रोडक्टस के बाद बिज़ली भी पाकिस्तानियों को रुलाएगी

रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तानी सरकार (Pakistan Goverment) 1 जून से बिजली की कीमतों में 5 रुपए प्रति यूनिट तक की बढ़ोतरी कर सकती है। माना जा रहा है कि बिजली की कीमतों में कुल 12 रुपये प्रति यूनिट तक वृद्धि हो सकती है, जिसमें 5 रुपये प्रति यूनिट बिजली सब्सिडी खत्म करने से बढ़ेंगे। इससे पहले पिछले महीने भी पाकिस्तान (Pakistan) में बिजली महंगी हुई थी और प्रति यूनिट 4.80 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी।