Earthquake in Haiti : 7.2 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप, सुनामी का अलर्ट

 

Earthquake in Haiti: साउथ अमेरिकी देश हैती में 7.2 तीव्रता के भूकंप आया है। नेशनल सेंटर ऑफ सीस्मोलॉजी ने बताया कि भूकंप का केंद्र पोर्ट-औ-प्रिंस, हैती से 118 किमी पश्चिम में था। भूकंप के कारण कई इमारतों को भी नुकसान पहुंचा है। भूकंप को देखते हुए आपदाग्रस्त कैरेबियाई राष्ट्र के पश्चिम में सुनामी की चेतावनी जारी की गई है। उधर अमेरिका के अलास्का में भी 6.9 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए। जिसके कारण कई इमारतों को भी नुकसान पहुंचा है। बता दें कि दो सप्ताह पहले ही अमेरिका मे आधी सदी का सबसे शक्तिशाली भूकंप आया था।

 

आखिर क्यों आता है भूकंप?

धरती मुख्य तौर पर चार परतों से बनी हुई है. इनर कोर, आउटर कोर, मैनटल और क्रस्ट. क्रस्ट और ऊपरी मैन्टल कोर को लिथोस्फेयर के नाम से जाना जाता है। ये 50 किलोमीटर की मोटी परत कई वर्गों में बंटी हुई है. इसे टैकटोनिक प्लेट्स कहा जाता है। ये टैकटोनिक प्लेट्स अपनी जगह पर हिलती-डुलती रहती हैं। जब ये प्लेट बहुत ज्यादा हिलने लगती है तो उसे भूकंप कहते हैं. ये प्लेट क्षैतिज और ऊर्ध्वाधर दोनों ही तरह से अपनी जगह से हिल सकती हैं। इसके बाद वह स्थिर रहते हुए अपनी जगह तलाशती हैं इस दौरान एक प्लेट दूसरी प्लेट के नीचे आ जाता है।