अमेरिका में गोलीबारी : टेक्सास के स्कूल में सिरफिरे ने 18 बच्चों सहित 22 लोगों को गोलियों से भूना, मरने वाले बच्चों की उम्र 7 से 10 साल

 
Texas school shooting : अमेरिका में अकसर किसी सिरफिरे द्वारा लोगों की गोली मारकर सामूहिक हत्या की खबरें सामने आती रहती हैं। अब नया मामला अमेरिका के टेक्सास से आया है। जहां एक 18 साल के युवक ने एक स्कूल में घुसकर बच्चों को अंधाधुंध गोलियां बरसा दी। जिसमें 18 बच्चों सहित 22 लोगों की मौत हो गई। 

 

जानकारी के अनुसार टेक्सास के स्कूल में इस घटना को अंजाम देने वाला हमलावर 18 साल का सल्वाडार रामोस है। कहा यह भी जा रहा है कि स्कूल में आने से पहले हमलावर ने दादा-दादी पर भी गोलियां चलाईं, सोशल मीडिया पर राइफल का वीडियो पोस्ट किया। उसके बाद स्कूल पहुंचा। 
Texas school shooting accused

राइफल ओर हैंडगन के साथ आया स्कूल

आरोपी युवक हैंडगन और राइफल के साथ रॉब एलीमेंट्री स्कूल में पहुंचा और बच्चों पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं। जिससे स्कूल में मौजूद शिक्षक कुछ समझ पाते तब तक उसने कई बच्चों सहित अन्य 4 लोगों की हत्या कर दी थी। घटना दोपहर के समय हुई। बताया जा रहा है स्कूल में  7 से 10 साल की उम्र के बच्चे मौजूद थे। 
Texas school shooting accused

राष्ट्रपति ने दुख जताया

टेक्सास में हुई यह घटना कोई पहली घटना नहीं हैं। इससे पहले भी अमेरिका में इस तरह की घटनाएं सामने आती रहीं हैं। वहीं, राष्ट्रपति दुख व्यक्त करते नजर आए है। वहीं, ऐसा इस बार भी हुआ है। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन ने घटना पर दुख जताया। उन्होंने कहा कि क राष्ट्र के रूप में हमें पूछना होगा कि भगवान के नाम पर हम कब बंदूक की लॉबी के खिलाफ खड़े होंगे और हमें क्या करने की जरूरत है?माता-पिता अपने बच्चों को फिर कभी नहीं देखे पाएंगे।

 

हथियार लॉबी के खिलाफ ओबामा की नाराजगी

अमेरिका में हुई इस घटना पर पूर्व  राष्ट्रपति बराक ओबामा ने भी ट्वीट कर दुख व्यक्त किया। सथ ही उन्होंने अमेरिका में हथियार लॉबी के खिलाफ नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा कि इस बारे में अमेरिका को सख्त कदम उठाने होंगे। 
Texas school shooting accused
आपको बता दें कि अमेरिका में हथियारों स जुड़े नियम कानून बहुत ही सरल है। वहां कोई भी आम नागरिक को आसानी से बिना किसी ज्यादा जांच, उद्देश्य जाने बगैर उन्नत हथियार तक मिल जाते हैं। इस लिए वहां अकसर आसानी से उपलब्ध हथियारों से इतनी बड़ी घटना को अंजाम दे डालते हैं।