जापान में 7.3 तीव्रता के भूकंप से सहमे लोग, सरकार ने जारी की सुनामी की चेतावनी, 2011 में भी हुई थी तबाही, पढ़े

भूकंप का केंद्र फुकुशिमा से 60 मीटर दूर बताया गया है।
 

Earthquake in Japan : जापान में बुधवार रात भूकंप के जबरदस्त झटके महसूस किए गए। रिएक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 7.3 मापी गई है। वहीं सरकार ने सुनामी की चेतावनी जारी की है।

जानकारी के अनुसार बुधवार रात में 7.3 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप के कारण करीब 200 शहरों की लाइट चली गई और अनेक स्थानों पर नुकसान होना पाया गया है।

इस मामले में जापान सरकार के मंत्री ने नागरिकों के लिए चेतावनी जारी करते हुए आने वाले दिनों में भूकंप के झटके की बात कही है। वहीं, सुनामी की चेतावनी जारी कर दी है।

 

जानकारी के मुताबिक भूकंप का केंद्र फुकुशिमा शहर से 60 किलोमीटर दूर बताया गया है। सरकार ने कहा है कि लोगों की मदद के लिए टीमें बनाई गई है। आने वाले दिनों में लोगों को और भी भूकंप के झटकों को झेलना पड़ सकता है।

जानकारी हो कि जापान में तेज भूकंप का पहला मामला नहीं है। इससे पहले 11 मार्च 2011 को भूकंप आया था। जब 9 तीव्रता का भूकंप जापान के उत्तरी छोर पर आया था। जिसकी बाद पैदा हुए सुनामी ने फुकुशिमा परमाणु सयंत्र को तबाह कर दिया था।