वैक्सीन न लगवाने वाले लोगों के लिए 7 दिन का लॉकडाउन, घर से बाहर निकलने पर रोक

 जो लोग नियम नहीं मानेंगे, उन्हें सजा मिलेगी। हालांकि 12 साल से कम उम्र के बच्चों पर लॉकडाउन (Lockdown in Austria) लागू नहीं होगा।

 
 

Austria Imposed Covid Lockdown For Unvaccinated: वेस्ट यूरोप (Europe) में कोरोना के कारण एक बार फिर हालात तेजी से बिगड़ (Europe Corona Virus) रहे हैं। ऐसे में ऑस्ट्रिया ने वैक्सीन न लगवाने वाले लोगों के खिलाफ बड़ा एक्शन लेते हुए लॉकडाउन (Lockdown in Austria) लगा दिया है। दरअसल ऑस्ट्रिया में जिन लोगों ने वैक्सीन नहीं लगवाई है उनके घर से बाहर निकलने पर पाबंदी लगा दी है। चांसलर ने इसकी घोषणा की है। Read Also: भारत में बैन होगी Cryptocurrency! केंद्र सरकार की बड़ी बैठक, क्रिप्टो पर पीएम मोदी में जताई चिंता; जल्द होगा बड़ा फैसला


ऑस्ट्रिया के चांसलर अलेक्जेंडर शालेनबर्ग (Alexander Schalenberg) ने कहा कि आज से अगले एक हफ्ते के लिए सीमित लोगों के लिए लॉकडाउन लगा दिया गया है। अनवैक्सीनेटेड लोगों को सिर्फ जरूरी सामान लाने और डॉक्टर से मिलने की अनुमति होगी। इस दौरान पुलिस निगरानी करेगी कि लोग नियमों का पालन कर रहे हैं या फिर नहीं। जो लोग नियम नहीं मानेंगे, उन्हें सजा मिलेगी। हालांकि 12 साल से कम उम्र के बच्चों पर लॉकडाउन लागू नहीं होगा, क्योंकि वो अभी वे वैक्सीन के पात्र नहीं हैं। 

लॉकडाउन की गाइडलाइंस जारी

सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार, लोग कार्यालय, घर का सामान खरीदने और मेडिकल इमरजेंसी के लिए बाहर जा सकते हैं (Austria Coronavirus Lockdown)। लॉकडाउन लगाने का फैसला सरकार और ऑस्ट्रिया के संघीय राज्यों के अध्यक्षों ने मिलकर लिया है। 

20 लाख लोग होंगे प्रभावित (Lockdown in Austria)

बता दें कि ऑस्ट्रिया की आबादी 89 लाख है, जबकि करीब 60 लाख लोगों ने ही अभी तक वैक्सीन ली है, ऐसे में इस आदेश से करीब 20 लाख लोग प्रभावित होंगे। शनिवार को ऑस्ट्रिया में कोरोना के 13000 मामले सामने आए, जबकि अभी तक यहां 11700 लोगों की मौत हो चुकी है।  

​​​​​​यूरोप में कोरोना से बिगड़े हैं हालात

उधर यूरोप में पिछले एक सप्ताह में करीब 20 लाख कोविड इन्फेक्टेड सामने आए हैं। कोरोना महामारी शुरू होने से आज तक यह अभी तक की सबसे बड़ी संख्या है। इसके अलावा 27000 लोगों की कोरोना के कारण जान भी गई, ये पूरी दुनिया में पिछले सप्ताह हुई मौतों की आधी संख्या है।