Vodafone Idea दे रहा फ्री पोस्टपेड कनेक्शन, साथ में Amazon Prime सब्सक्रिप्शन भी, करना होगा यह काम

 

Vodafone Idea ने भी लैंडलाइन सर्विस के क्षेत्र में एंट्री कर ली है। Vodafone Idea के ब्रॉडबैंड सर्विस प्रोवाइडर YOU Broadband ने Vodafone Idea पोस्टपेड बेनिफिट्स के साथ नए डेटा प्लान लॉन्च किए हैं। YOU Broadband में 10 Mbps, 100 Mbps और 200 Mbps स्पीड के ब्रॉडबैंड प्लान के साथ अनलिमिटेड डेटा (3.5 TB एफयूपी लिमिट तक) ऑफर किया जा रहा है। You Broadband का अधिग्रहण हाल ही में VI ने किया है। कंपनी जल्द ही लैंडलाइन ब्रॉडबैंड सर्विस को पूरे देश में शुरू कर देगी।
Motorola Edge S हुआ लॉन्च, 5000 MAh बैटरी के साथ 64 मेगापिक्सल का कैमरा

VI के नए प्लान की शुरुआत 1,500 रुपये से है। इस प्लान में ब्रॉडबैंड कनेक्शन के साथ अनलिमिटेड इंटरनेट दिया जा रहा है। इंटरनेट की स्पीड 200Mbps तक होगी और इसके साथ Vi पोस्टपेड कनेक्शन भी मुफ्त मिलेगा। एक साल वैधता वाला प्लान 1500 रुपये है, इसकी स्पीड 10Mbps रहेगी। वहीं 1500 रुपये के एक अन्य प्लान की वैधता 90 दिन होगी। इस प्लान में 100 mbps स्पीड होगी।

3,000 रुपये कीमत के साथ 180 दिनों की वैधता मिल रही है और अतिरिक्त 15 दिन सर्विस के लिए मिल रहे हैं। वहीं 6,000 रुपये कीमत में 360 दिनों की वैधता मिल रही है, जिसमें 30 दिनों का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिल रहा है।

कंपनी का 200Mbps स्पीड वाला प्लान भी है। इस प्लान को 1,800 रुपये में 90 दिनों की वैधता के साथ लिया जा सकता है। 3,600 रुपये में 180 दिनों की वैधता है और 7,200 रुपये में 360 दिनों की वैधता मिलेगी। एक साल और 6 महीने के सबस्क्रिप्शन के 200 Mbps वाले प्लान में 15 दिन और 30 दिन की फ्री सर्विस अतिरिक्त प्रदान की जा रही है।

वहीं साथ में शामिल किए गए Vi बेनिफिट्स की बात करें तो यूजर्स को Vi पोस्टपेड कनेक्शन के साथ अनलिमिटेड डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉल, रोजाना फ्री 100 SMS और Amazon Prime का एक सब्सक्रिप्शन फ्री दिया जा रहा है। इसी के साथ इन प्लान्स की कीमत पर अतिरिक्त 18 फीसद GST भी लगाया जाएगा।