GST से लेकर ATM तक आज से बदल गए ये नियम, आम आदमी की जेब पर पड़ेगा असर....
गैस सिलेंडर की नई कीमतें हर महीने की शुरुआत में यानी पहले दिन तय होती हैं। वहीं, जीएसटी से लेकर बैंकों और एटीएम (ATM) से पैसे निकालने तक कई अहम चीजें आज से लागू हो रही हैं।
May 1, 2023, 14:34 IST
आज मई महीने का पहला दिन है। ऐसे में हर महीने की शुरुआत में कुछ नियम बदल जाते हैं। इसी के साथ आज से कई नियमों में बदलाव होने जा रहा है। जिसका सीधा असर आम आदमी की जेब पर पड़ेगा। ऐसे में आप जानते ही होंगे कि आज से किन नियमों में बदलाव होने जा रहा है। आइए आपको बताते हैं कि आज से किन नियमों में बदलाव होने जा रहा है।Read Also;-https://khabreelal.com/india/uttar-pradesh/meerut-new-lover-along-with-friends-murdered-old-lover-yout/cid10769645.htm
गैस सिलेंडर के नए दाम हर महीने की शुरुआत में यानी पहले दिन तय होते हैं। वहीं जीएसटी (GST) से लेकर बैंक और एटीएम (ATM) से पैसे निकालने तक कई अहम चीजें आज से लागू हो रही हैं।
जीएसटी (GST) कलेक्शन में बदलाव होने जा रहा है
GST कलेक्शन में आज से बड़ा बदलाव होने जा रहा है। आज से 100 करोड़ से ज्यादा टर्नओवर वाली कंपनियों को 7 दिन के अंदर अपने ट्रांजैक्शन के लिए इनवॉयस जनरेट कर देना होगा। उन्हें इस चालान को आईआरपी यानी चालान पंजीकरण पोर्टल पर अपलोड करना होगा। इसे अब अनिवार्य कर दिया गया है।
GST कलेक्शन में आज से बड़ा बदलाव होने जा रहा है। आज से 100 करोड़ से ज्यादा टर्नओवर वाली कंपनियों को 7 दिन के अंदर अपने ट्रांजैक्शन के लिए इनवॉयस जनरेट कर देना होगा। उन्हें इस चालान को आईआरपी यानी चालान पंजीकरण पोर्टल पर अपलोड करना होगा। इसे अब अनिवार्य कर दिया गया है।
एटीएम (ATM) से निकासी के नियम बदले
अगर आपका खाता पंजाब नेशनल बैंक में है तो आपको इस नियम से झटका लग सकता है। आज से अगर आप एटीएम से पैसे निकालने की कोशिश करते हैं या अपने खाते में बिना पैसे के बैलेंस चेक करते हैं। तो एक विफल लेनदेन के रूप में, आपको 10 रुपये का जुर्माना और जीएसटी (GST) देना होगा।
अगर आपका खाता पंजाब नेशनल बैंक में है तो आपको इस नियम से झटका लग सकता है। आज से अगर आप एटीएम से पैसे निकालने की कोशिश करते हैं या अपने खाते में बिना पैसे के बैलेंस चेक करते हैं। तो एक विफल लेनदेन के रूप में, आपको 10 रुपये का जुर्माना और जीएसटी (GST) देना होगा।
म्यूचुअल फंड में (KYC) केवाईसी
अगर आप म्यूचुअल फंड में निवेश करते हैं तो आज से बिना केवाईसी (KYC) के निवेश नहीं कर पाएंगे। बाजार नियामक सेबी के मुताबिक आज से निवेशकों को केवाईसी (KYC) वाले ई-वॉलेट के जरिए ही निवेश करना होगा। अगर आपका केवाईसी अभी तक नहीं हुआ है तो आप इसे समय रहते अच्छे से पूरा कर लें। सेबी ने केवाईसी (KYC) के लिए 1 मई से पहले की डेडलाइन दी थी।
अगर आप म्यूचुअल फंड में निवेश करते हैं तो आज से बिना केवाईसी (KYC) के निवेश नहीं कर पाएंगे। बाजार नियामक सेबी के मुताबिक आज से निवेशकों को केवाईसी (KYC) वाले ई-वॉलेट के जरिए ही निवेश करना होगा। अगर आपका केवाईसी अभी तक नहीं हुआ है तो आप इसे समय रहते अच्छे से पूरा कर लें। सेबी ने केवाईसी (KYC) के लिए 1 मई से पहले की डेडलाइन दी थी।
गैस सिलेंडर के दाम बढ़ सकते हैं
हर महीने की पहली तारीख को सरकार गैस सिलेंडर और सीएनजी-पीएनजी (CNG-PNG) के दाम जारी करती है। ऐसे में आज इसकी कीमतों में बदलाव हो सकता है। इस महीने के लिए आज नई दरें जारी हो सकती हैं।
हर महीने की पहली तारीख को सरकार गैस सिलेंडर और सीएनजी-पीएनजी (CNG-PNG) के दाम जारी करती है। ऐसे में आज इसकी कीमतों में बदलाव हो सकता है। इस महीने के लिए आज नई दरें जारी हो सकती हैं।