छोड़िए रसोई (LPG) गैस, अब इंडियन ऑयल दे रहा है घरों में सीएनजी-पीएनजी (CNG-PNG) कनेक्शन, इस तरह होगा आपको फायदा

गवर्नमेंट तेल कंपनी इंडियन ऑयल ने लोगों के घरों में सीएनजी और पीएनजी कनेक्शन (CNG and PNG) देना शुरू कर दिया है। जल्द ही ये पूरे देश में उपलब्ध होंगे। 
 
अभी आपको घरों में 'इंडेन' का रसोई गैस सिलेंडर मिल रहा होगा, लेकिन बहुत जल्द यह बीते दिनों की बात हो जाएगी। 'इंडेन' नाम से कुकिंग गैस सप्लाई करने वाली सरकारी तेल कंपनी इंडियन ऑयल ने लोगों के घरों में सीएनजी यानी कंप्रेस्ड नेचुरल गैस और पीएनजी यानी पाइप्ड नेचुरल गैस का कनेक्शन देना शुरू कर दिया है।READ ALSO:-WhatsApp से चंद सेकंड में ही हो जाएगी गैस सिलेंडर की बुकिंग, एक मैसेज से आसान होगा आप का काम

इंडियन ऑयल देश भर में लोगों के घरों में सीएनजी और पीएनजी (CNG & PNG) पहुंचाने का काम कर रही है। कंपनी करीब 1.5 करोड़ लोगों को सीएनजी और पीएनजी (CNG & PNG) कनेक्शन देने की योजना बना रही है। LPG के मुकाबले सीएनजी और पीएनजी (CNG & PNG) का कनेक्शन भी आपके लिए फायदे का सौदा हो सकता है।

 

रिसाव पर नुकसान नहीं पहुंचाता, 30% सस्ता भी
इंडियनऑयल के निदेशक (PIPELINES) एस. नानावडे का कहना है कि सीएनजी और पीएनजी (CNG & PNG) एलपीजी या मोटर स्पिरिट की तुलना में घरेलू उपयोग के लिए "अधिक सुरक्षित" हैं। ये हवा से भी हल्के होते हैं। इसलिए किसी तरह के लीकेज होने पर भी ये तुरंत हवा में मिल जाते हैं और इससे किसी को कोई नुकसान नहीं होता है।

 

इसके साथ ही उन्होंने बताया कि ये दोनों ईंधन एलपीजी से काफी सस्ते हैं. ये बाजार में उपलब्ध अन्य ईंधन विकल्पों की तुलना में 30 प्रतिशत तक सस्ते हैं। इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ने 'Airway Technologies' के सहयोग से तमिलनाडु में अपनी तरह का एक संयंत्र स्थापित किया है, जहां CNG सिलेंडरों के लिए एक परीक्षण इकाई स्थापित की गई है।

 

इंडियन ऑयल नौ लाख कनेक्शन देगी
इंडियन ऑयल का कहना है कि वह देशभर में 1.5 करोड़ लोगों को (CNG & PNG) सप्लाई करेगी। कोयम्बटूर में ही उसकी योजना करीब 9 लाख कनेक्शन देने की है। हालांकि कंपनी ने इसके लिए कोई अंतिम लक्ष्य तय नहीं किया है, यह घट या बढ़ भी सकता है।

 

कंपनी की योजना जम्मू-कश्मीर और पूर्वोत्तर को छोड़कर पूरे देश में CNG और PNG पाइपलाइन बिछाने की है। इन दोनों क्षेत्रों में पहाड़ी क्षेत्र होने के कारण यहां पाइपलाइन बिछाना मुश्किल है। फिर भी सरकार की योजना यहां भी पाइप लाइन बिछाने की है। इसके लिए सरकार ने एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट भी मांगा है।

 

सरकार गैस का इस्तेमाल बढ़ाना चाहती है
केंद्र सरकार देश में गैस की बिक्री बढ़ाना चाहती है। फिलहाल देश के फ्यूल बास्केट में इसकी हिस्सेदारी 6.5 फीसदी है, जिसे 2030 तक बढ़ाकर 15 फीसदी करना है। सरकार ने लक्ष्य रखा है कि देश की 98 फीसदी आबादी सीएनजी और PNG का इस्तेमाल करे। मौजूदा समय में देश में LPG की प्रमुख आपूर्ति आयात से पूरी की जाती है।